डॉ मोनिका साहनी ने परविंदर कौर तथा प्रोफ़ेसर रणजीत कौर ने पृथ्वी संरक्षण के सम्बन्ध में  रखे विचार

अर्थ डे के सम्बन्ध में किया जागरुक

जगदीश,नवांशहर:
गुरु नानक कालेज फॉर विमन चरण कमल बंगा में पॉलिटिकल साइंस विभाग की ओर से अर्थ डे के सम्बन्ध में विचार चर्चा सेमिनार कार्यक्रम रखा गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाबी विभाग के प्रमुख प्राध्यापक डॉ मोनिका साहनी ने की ।इस मौके पर पॉलिटिकल साइंस विभाग के प्रमुख प्रोफेसर रणजीत कौर कम्प्यूटर साइंस विभाग से डॉ परविंदर कौर तथा मुख्य कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ मोनिका साहनी ने पृथ्वी संरचना को बचाने के लिए मनुष्य द्वारा किये जा सकने वाले प्रयासों संबंधी जानकारी दी । इसके अलावा उन्होंने अधिक से अधिक हरियाली बनाने के लिए पौधारोपण करने तथा पौधों की सवार रखने संबंधी विचार रखे । इस मौके पर कॉलेज में पौधारोपण किया गया तथा विभिन्न नस्लों के पौधे लगाएगा । जिसमें मैडिसन शानदार फ्रूट के पौधे शामिल रहे । इस मौके पर कीमती हरीश , प्रदीप कुमार ,   दक्ष कुमार , नीतू , हरमनजीत कौर समेत  कालेज नान टीचिंग स्टाफ मौजूद रहा ।