Auto And E-rickshaw Dress Code : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में पानीपत पुलिस की पहल ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को दी नेम प्लेट और ग्रे ड्रेस

0
320
Made auto and e-rickshaw drivers aware by giving them information about traffic rules
  • यूनफॉर्म में वाहन चलाने की अपील, अपराध पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए उठाया कदम
  • सड़क सुरक्षा माह के पहले दिन जिला पानीपत पुलिस ने सामाजिक कार्य करने व यातायात नियमों का पालन करने वाले 35 ऑटो व ई रिक्शा चालकों को सम्मान स्वरूप दी ड्रेस

 

Aaj Samaj (आज समाज),Auto And E-rickshaw Dress Code, पानीपत : सड़क दुर्घटनाओं को कम करने व आमजन को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के जनवरी महीने को सड़क सुरक्षा माह के रूप मनाया जा रहा है। जिला पानीपत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा माह के पहले दिन सोमवार को बाबरपुर ट्रेफिक थाना में कार्यक्रम का आयोजन कर ऑटो व ई रिक्शा चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
एएसपी मयंक मिश्रा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने ऑटो व ई रिक्शा चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उनकी पालना करने के लिए प्रेरित किया व वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए। इस अवसर पर शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जिला यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का पालन करने वाले व सामाजिक कार्य करने वाले 35 ऑटो व ई रिक्शा चालकों को ड्रेस व नेम प्लेट देकर सम्मानित भी किया गया। इसमें उन महिला व पुरूष ऑटो चालकों को शामिल किया गया जिनकी उम्र 55 साल से उपर है या आर्थिक रूप से कमजोर थे। इसके साथ उनकों भी शामिल किया गया जो छात्राओं व बुर्जुगों से किराय न लेकर सामाजिक कार्य कर रहे है। आगे भी ऐसे 100 और ड्राइवरों की पहचान कर सम्मानित किया जाएगा।

 

 

Made auto and e-rickshaw drivers aware by giving them information about traffic rules

 

अब जिला में ऑटो की पहचान युनिक कोड नंबर से है

एएसपी मंयक मिश्रा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पानीपत पुलिस आमजन को सुरक्षित महौल देने के लिए भरसक प्रयासरत है। इसी कड़ी में जिला पुलिस द्वारा गत दिनों ऑटो व ई रिक्शा चालकों का रजिस्ट्रेशन कर चार अंक का युनिक कोड युक्त नंबर के स्टीकर लगाए गए। जिला में 6220 ऑटो व ई रिक्शा चालकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। अब जिला में ऑटो की पहचान युनिक कोड नंबर से है। ऑटो या ई रिक्शा में अपराध होने की स्थिति में अब आरोपी को आसानी से पकड़ा जा सकता है। इसका मुख्य उद्देश्य अपराध को रोकना व महिलाओं में सुरक्षा की भावना पैदा करना है।

 

चालक ड्रेस पहकर ऑटो व ई रिक्शा चलाएं

उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश कुमार ने ऑटो व ई रिक्शा चालकों से अपील करते हुए कहा वे यातायात नियमों का पालन करें। निर्धारित स्थान पर ही ऑटो को रोक कर सवारियों को उतारे व चढाएं। यातायात के सभी नियमों का पालन कर शहर को जाम मुक्त करने में यातायात पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिस भी ऑटो ई रिक्शा चालक ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नही करवाया है उनकों एक बार फिर से 10 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करवाने का मौका दिया जा रहा है। इसके बाद बगैर रजिस्ट्रेशन के मिलने नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में ऑटो व ई रिक्शा चालकों की नेम प्लेट के साथ ग्रे रंग की ड्रेस है। चालक ड्रेस पहकर ऑटो व ई रिक्शा चलाएं। इस अवसर पर बाबरपुर ट्रेफिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विकास चहल, विकास आहुजा, गोल्डी मलिक, बिंदू मनुजा, सुधीर छाबड़ा, महेंद्र मिड्ढा, अजय बतरा, इंद्रजीत मिड्ढा, अजय मलिक, अनिल मदान व काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें  : Theft Gang Arrested : बहराम पुलिस ने पकड़े अंतर जिला लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्य

यह भी पढ़ें  : Astrologer Amichand Sharma : हरियाणा में नए व्यक्ति के सिर सजेगा सत्ता का ताज, करनाल के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य अमीचंद शर्मा ने की भविष्यवाणीद्ध

Connect With Us: Twitter Facebook