Maddock Films Report: ‘स्त्री 2’ का लाइफटाइम कारोबर गदर 2 से ज्यादा, ट्रेड में कुछ और ही तस्वीर

0
520
Maddock Films Report ‘स्त्री 2’ का लाइफटाइम कारोबर गदर 2 से ज्यादा, ट्रेड में कुछ और ही तस्वीर
Maddock Films Report : ‘स्त्री 2’ का लाइफटाइम कारोबर गदर 2 से ज्यादा, ट्रेड में कुछ और ही तस्वीर

Bollywood News, (आज समाज), मुंबई: श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव अभिनीत फिल्म ‘स्त्री 2’ की रिलीज को महीना होने में कुछ ही दिन बाकी हैं और बॉक्स आफिस पर कमाई अब भी शानदार है। लेकिन, इस फिल्म के कमाई के आंकड़ों को लेकर दर्शक थोड़े भ्रमित हो रहे हैं। अक्सर ट्रेड के आंकड़ों के अनुसार फिल्म की कमाई को आंका जाता है और उसी के आधार पर माना जाता है कि प्रदर्शन कैसा चल रहा है। मेकर्स भी अपने आंकड़े जारी करते हैं और ‘स्त्री 2’ को लेकर तो लगता है मैडॉक फिल्म्स को इतनी जल्दी है कि अच्छे खासे बढ़े अंतर के साथ कमाई को दिखाया जा रहा है।

डॉक फिल्म्स ने शुक्रवार को जारी किये आंकड़े

मैडॉक फिल्म्स ने बीते कल यानी शुक्रवार को जारी आंकड़ों में मैडॉक फिल्म्स ने अमर कौशिक के निर्देशन में बनी ‘स्त्री 2’ को ‘गदर 2’ से आगे निकाल दिया है। ट्रेड विश्लेषक मैडॉक फिल्म्स पर आंकड़ों में फेरबदल करने और फेक आंकड़े जारी करने का आरोप मढ़ चुके हैं। इससे पहले भी मैडॉक ने फिल्म ‘स्त्री 2’ की 18 दिनों की कमाई को बीते वर्ष आई शाहरुख खान की ‘पठान’ के बराबर लाकर खड़ा कर दिया था।

500 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है मूवी

बता दें कि ‘स्त्री 2’ 500 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है और इसे लेकर जश्न मनाया ही जा रहा है कि इस बीच मैडॉक फिल्म्स ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट साझा कर फिल्म की एक और उपलब्धि गिना दी। जारी आंकड़ों के मुताबिक ‘स्त्री 2’ 22 दिन में 526. 43 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर चुकी है। इस तरह इस फिल्म ने टॉप 5 की सूची से ‘गदर 2’ को नीचे खिसकाकर खुद चौथे नंबर पर कब्जा कर लिया है। यानी स्त्री 2 का लाइफटाइम कारोबर गदर 2 से ज्यादा हो गया है।

जानिए क्या कहते हैं ट्रेड के आंकड़े

ट्रेड के आंकड़ों में कलेक्शन की तस्वीर बिल्कुल अलग है। इसके मुताबिक फिल्म 500 करोड़ क्लब में एंट्री ले चुकी है, लेकिन ‘गदर 2’ से अभी यह काफी दूर है। सैकनिल्क के मुताबिक स्त्री 2 का टोटल कलेक्शन अभी 507.75 करोड़ रुपए है। वहीं, गदर 2 का लाइफटाइम कलेक्शन 525.45 करोड़ रुपए है। ट्रेड के आंकड़ों पर यकीन करें तो स्त्री 2 अभी अच्छे खासे अंतर से पीछे है।