संजीव कोशिक, रोहतक:

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के एथलेटिक ट्रेक के खिलाडिय़ों ने हाल ही में भिवानी में आयोजित ओपन हरियाणा सीनियर स्टेट गेम्स में चार स्वर्ण पदक समेत कुल 11 मेडल प्राप्त किए हैं।एथलेटिक्स कोच डा. रमेश सिन्धु ने बताया कि गत 4-5 सितंबर को भिवानी के भीम स्टेडियम में ओपन हरियाणा सीनियर स्टेट गेम्स का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में भारती ने 1500 मीटर, किरण ने 3000 मीटर, सोनिका ने दस हजार मीटर तथा सुनील ने डेकाथलन में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसके अलावा निशा ने 200 मीटर, नैंसी ने 400 मीटर, सिम्मी ने 400 मीटर बाधा दौड़, हरीश ने दस हजार मीटर तथा चिराग ने 100 मीटर में रजत पदक प्राप्त किया। निशा ने 400 मीटर तथा भादो ने 5 हजार मीटर में कांस्य पदक प्राप्त किया। खेल निदेशक डा. डीएस ढुल ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।