भिवानी : मदन जूस वाला बने प्रदेश सचिव

0
438

पंकज सोनी, भिवानी :
जजपा प्रमुख अजय सिंह चौटाला ने पार्टी के प्रति बेहतरीन कार्य करने  के चलते मदन जूसवाला को प्रदेश सचिव का तोहफा दिया । उनको यह तोहफा पार्टी के साथ करीबन 30 वर्षों से पार्टी के साथ जुडे होने व पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व  देवीलाल की पुण्यतिथि पर पैदल अखंड ज्यौत यात्रा निकाले पर दिया है । वहीं मदनजूस वाला ने अपनी नियुक्ति पर जजपा प्रमुख अजय सिंह चौटाला, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, निशान सिंह, दिग्विजय सिंह, जिला अध्यक्ष विजय गोठडा का आभार जताया। उन्होंने कहा कि उनको जो जिम्मेदारी सौंपी है,वे उसका बखूबी निर्वहन करेंगे। पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास भी करेंगे। दूसरी तरफ मदनजूस वाला के प्रदेश सचिव बनने के जजपा की जिला ईकाई ने उनको फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया।