आज समाज डिजिटल, अंबाला: 

Maangtika Look Tips: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। भाई, सहेली या अपने रिशतेदारों की शादी में तैयार होने की सोच रही हैं तो इस बार मांगटीका लगाकर लुक में बदलाव लाएं। कयोंकि आज कल मांगटीका लगाने का ट्रैंड काफी चल रहा है। लहंगा से लेकर साड़ी और गाऊन जैसी फैंसी ड्रैस के साथ मांगटीका काफी खूबसूरत लगता है। केवल दुल्हन के लुक में ही नहीं बल्कि साइड मेकअप में भी मांगटीका काफी शानदार लगता है। अगर आपको भारी-भरकम मांगटीका लगाना नहीं पसंद तो हल्के मांगटीके को भी लगा सकते हैं। लेकिन मांगटीका लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखें।

Read Also:Sleeping In Sweater क्या आप भी ठंडे के मौसम में रात को स्वेटर पहनकर सोते हैं,तो जानिए इसके नुकसान

हैवी मांगटीका (Maangtika Look Tips)


हैवी मांगटीका लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि नेकपीस या फिर कानों में ईयररिंग्स ना पहनें। अगर आप ज्वैलरी पहनना चाहती है तो ज्वैलरी को हल्का ही रखें। चाहें तो मांगटीका के साथ हाथों में बड़ी रिंग ट्राई कर सकती हैं। ये लुक भी काफी आकर्षक दिखेगा।

छोटा मांगटीका (Maangtika Look Tips)


छोटा मांगटीका या हल्का मांगटीका लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि मांगटीके के साथ पूरी ज्वैलरी का ही सेट पहनें। मांगटीका हमेशा ड्रेस के हिसाब से ही लगाना चाहिए। ताकि इसकी खूबसूरती और बढ़ जाएं।

लड़ी वाला मांगटीका (Maangtika Look Tips)

आप लड़ी वाला मांग टीका लगाने के लिए अपने हेयरस्टाइल को पूरी तरह से सिंपल ही रखें। बीच की मांग निकालकर आप मांग टीकें को अच्छे से पिरअप करें। ध्यान रखें की मांगटीके की लड़ियां सिर के ऊपर ही यानि बालों पर ही आऐं। इस तरह के मांग टीका पहनकर किसी भी लड़की का लुक खुबसूरत दिखने लगता है।

गोल्ड मांगटीका (Maangtika Look Tips)

गोल्ड यानि सोना महिलाओं को बहुत ही पंसद होता है। ज्यादातर महिलाएं किसी भी पार्टी या फंक्शन में जाने के लिए गोल्ड मांगटीका लगाना ही पंसद करती है। गोल्ड मांगटीका आपके लुक को और भी ज्यादा खुबसूरत बना देता है।

Reas Also:Mix Vegetable Soup सर्दियों में बनाऐं गर्मागर्म मिक्स वेजिटेबल सूप रेसिपी!

Connect With Us : Twitter Facebook