- आखिरी रविवार को गणतंत्र दिवस, इसलिए आज किया संबोधित
- प्रधानमंत्री ने किया महाकुंभ, संविधान व गणतंत्र दिवस का जिक्र
PM Modi Radio Programme, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ 118वें एपिसोड को संबोधित किया। यह उनके इस साल की पहली ‘मन की बात‘ थी। उन्होंने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ, संविधान व गणतंत्र दिवस का भी इस दौरान जिक्र किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने राजेंद्र प्रसाद, श्यामा प्रसाद मुखजी और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के पुराने संबोधनों की कुछ महत्वपूर्ण बातें भी सुनाईं। बता दें कि पीएम हर महीने के अंतिम रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित करते हैं लेकिन इस बार आखिरी रविवार को गणतंत्र दिवस है जिस वजह से उन्होंने आज संबोधित किया।
यह भी पढ़ें : RG Kar Rape-Murder Case: संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को सजा का ऐलान
एडवांस में दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की एडवांस में शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, इस बार का ‘गणतंत्र दिवस’ की 75वीं वर्षगांठ है और संविधान लागू होने के भी इस दफा 75 साल हो रहे हैं, इसलिए अबकी गणतंत्र दिवस बहुत खास है। मोदी ने कहा, मैं संविधान सभा की उन सभी महान हस्तियों को को नमन करता हूं, जिनकी बदालत हमें हमारा पवित्र संविधान मिला।
चुनाव के समय ज्यादा से ज्यादा वोट की अपील की
प्रधानमंत्री ने कहा कि संविधान सभा के दौरान कई विषयों पर हुर्इं लंबी-चर्चाएं, सभा के सदस्यों की वाणी व उनके विचार आज हमारी बहुत बड़ी धरोहर है। वर्ष 1951-52 में देश में जब पहली दफा इलेक्शन हुए तो कुछ लोगों को देश के लोकतंत्र के अस्तित्व पर शक था। उन्हें आशंका थी लोकतंत्र जीवित भी रहेगा या नहीं? लेकिन हमारे लोकतंत्र ने इन सारी आशंकाओं को गलत सिद्ध कर दिया। पीएम ने कहा, भारत लोकतंत्र की जननी है और मेरा देश के सभी लोगों से अनुरोध है कि चुनाव के समय में वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपना वोट डालकर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।
महाकुंभ में अमीर-गरीब या जातिवाद पर कोई भेदभाव नहीं
पीएम ने महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि हजारों साल से जारी इस परंपरा में जातिवाद आदि किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं होता है। महाकुंभ में लोग देश के चाहे पूर्व हिस्से से हों, दक्षिण से हों या उत्तर अथवा पश्चिम से, या कोई अमीर हो या गरीब, हर कोई यहां एक हो जाता है। प्रयागराज की तरह ही नासिक, उज्जैन, और हरिद्वार में जब कुुंभ का आयोजन होता है तो वहां भी लोगों का यही मेल-मिलाप देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें : Maharashtra: सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमला करने वाला ठाणे से गिरफ्तार