Maan Ki Baat 106th Episode: त्योहारों पर खरीदारी में वोकल फॉर लोकल अभियान पर रखें ध्यान

0
241
Maan Ki Baat 106th Episode
त्योहारों पर खरीदारी में वोकल फॉर लोकल अभियान पर रखें ध्यान

Aaj Samaj (आज समाज), Maan Ki Baat 106th Episode, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि इस बार त्योहारों पर खरीदारी के समय वोकल फॉर लोकल अभियान को ध्यान में रखें। उन्होंने कहा, कहीं भी जाने पर लोकल लोगों से ही खरीदारी करने की आदत डालें। दरअसल, रविवार को पीएम के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का यह 106वां एपिसोड था और पीएम ने इस बार अपने संबोधन की शुरुआत त्योहारों पर चर्चा से की।

त्योहारों की शुरुआत से पहले ही बाजारों में रौनक

उन्होंने कहा, इस बार त्योहारों की शुरुआत से पहले ही बाजारों में रौनक दिखने लगी है, लेकिन इसमें खास बात यह है कि वोकल फॉर लोकल का असर दिख रहा है। पीएम ने इसी के साथ गांधी जयंती के अवसर पर खादी की बिक्री की बात की। उन्होंने कहा कि अब खादी को लेकर लोगों में क्रेज पैदा हुआ है और दिल्ली में इसका असर दिखा है, जहां खादी की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कनॉट प्लेस में एक ही खादी स्टोर में, एक ही दिन में डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा का सामान लोगों ने खरीदा। इस महीने चल रहे खादी महोत्सव में एक बार फिर बिक्री के अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

खादी की बिक्री से गांव को भी होता है लाभ

उन्होंने कहा, खादी की बिक्री से केवल शहर को नहीं गांव को भी लाभ होता है। इसकी बिक्री से बुनकर, हस्तशिल्प कारीगर से लेकर किसानों तक को फायदा होता है। पीएम ने कहा कि 31 अक्टूबर का दिन हम सभी के लिए बहुत विशेष होता है। इस दिन हमारे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती मनाते हैं। हम भारतवासी, उन्हें कई वजहों से याद करते हैं और श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं।

15 नवंबर को देश मनाएगा जनजातीय गौरव दिवस

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 15 नवंबर को पूरा देश जनजातीय गौरव दिवस मनाएगा। यह विशेष दिन भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती से जुड़ा है। उन्होंने कहा, सच्चा साहस क्या है और अपनी संकल्प शक्ति पर अडिग रहना किसे कहते हैं, ये हम उनके जीवन से सीख सकते हैं। पीएम ने इसी के साथ कन्याकुमारी के थिरु ए. के. पेरूमल का जिक्र किया। उन्होंने कहा, पेरूमल का काम बहुत प्रेरित करने वाला है। उन्होंने तमिलनाडु के कहानी कहने की परंपरा को समेटे रखने का बेहतरीन काम किया है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook