- सभी सदस्यों का मान-सम्मान करके स्थापना दिवस मनाया जाएगा
Aaj Samaj (आज समाज),Maa Shakumbari Seva Mandal Panipat Sanstha,पानीपत: मां शाकुम्बरी सेवा मंडल पानीपत संस्था की बस सेवा को पांच वर्ष पूरे होने पर 28 सितम्बर को बस रवाना करने से पूर्व केक काटकर व सभी सदस्यों का मान-सम्मान करके स्थापना दिवस मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान महेन्द्र गोयल ने बताया कि उनकी संस्था ने 22 सितम्बर 2018 को चौदस से पानीपत से मां शाकुम्बरी के लिए फ्री बस सेवा शुरू की थी। जिसके अब पांच वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस दौरान हर महीने की चौदस को बस मां शाकुम्बरी भेजी गई। बस का सारा खर्च संस्था स्वयं वहन करती है। भविष्य में भी बस सेवा जारी रहेगी। इस बार चौदस 28 सितम्बर को है इसी दिन बस को मां शाकुम्बरी के लिए रवाना किया जाएगा। इस दौरान केक काटकर व संस्था के सदस्यों का सम्मान करके स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर दीपक तायल, सुरेन्द्र गोयल, अंकुर मित्तल, सचिन सिंगला, नवीन गोयल, मदन गोयल व सुधीर जैन आदि मौजूद रहे।
- Intelligence Agencies: खालिस्तानियों ने कनाडा के 30 से ज्यादा गुरुद्वारों में बनाई पैठ, चला रहे ‘कबूतरबाजी’ रैकेट
- 9Th Rojgar Mela: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 51 हजार युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र
- Deaf And Dumb Lawyer: सुप्रीम कोर्ट में पहली बार मूक-बधिर वकील अदालत में पेश, दुभाषिये की मदद से दलीलों पर हुई सुनवाई