Aaj Samaj (आज समाज),Maa Saraswati Women Welfare Society,पानीपत: तहसील कैंप के रामनगर में मंगलवार को मां सरस्वती वूमेन वेलफेयर सोसाइटी ने समिति का दसवां वार्षिक महोत्सव व होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से उत्साह पूर्वक मनाया। सोसाइटी द्वारा शाम 4 से लेकर 7 तक ठाकुर जी के संग भजन संध्या करके फूलों की होली खेली। भजन संध्या में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के प्रधान बलविंदर आर्य ने अपनी टीम के साथ ज्योत प्रज्वलित की और ठाकुर जी का आशीर्वाद प्राप्त करके सभी को होली की शुभकामनाएं दी। भजन संध्या पर मुख्य रूप से पूर्व मेयर अवनीत कौर, लोकसभा सांसद संजय भाटिया की पत्नी अंजू भाटिया, शहरी विधायक की पत्नी नीरू विज मुख्य रूप से मौजूद रहे।
भजन संध्या में तहसील कैंप प्रेम मंदिर की पूनम दीदी ने ठाकुर जी के भजन सुना कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। समिति की प्रधान इंदू कुकरेजा ने बताया कि सोसाइटी सामाजिक कार्यक्रम के साथ-साथ धार्मिक कार्यक्रम भी किया करती रहती है। आज समिति को 10 वर्ष पूरे हो चुके हैं इसके उपलक्ष्य में समिति द्वारा भजन संध्या का आयोजन करवाया गया, जिसमें ठाकुर जी के संग फूलों की होली खेली गई। इंदू कुकरेजा ने बताया कि समिति की ओर से महिलाओं को मेहंदी कोर्स, सिलाई के कोर्स, गरीब परिवारों को राशन कपड़े देना, गरीब कन्याओं का विवाह ऐसे कई कार्य हैं जो लगातार किए जा रहे हैं। इस अवसर पर मां सरस्वती वूमेन वेलफेयर सोसाइटी की टीम के सभी सदस्य व काफी मात्रा में महिलाएं मौजूद रही।