इशिका ठाकुर,करनाल:
मां झंडेवाली सेवा समिति की ओर से सेवा समिति आश्रम में मां झंडेवाली की चौकी का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्र के चौथे दिन मां का गुणगान करते हुए सोलन हिमाचल प्रदेश की गायिका लक्ष्मी ज्योति ने मेरी मां दे लंबे बाल परादा लंबा लाइयो, कोई ज मु शहर नू जाइयों ओथो मां दा चोला लाइयों, चोले दा रंग लाल परादा लंबा लाइयो गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।

भजनों पर श्रद्धालु खूब झूमे

Maa Jhandewali’s outpost organized in Seva Samiti Ashram

चौकी में माता के भजनों पर श्रद्धालु खूब झूमे। वीरवार को माता की चौकी में स्वामी अमृतानंद गिरी महाराज उपाध्यक्ष सेवा भारती हरियाणा का विशेष आशिर्वाद रहा। वीरवार को मां की जोत दापिका एवं नवनीत गुप्ता ने प्रचंड की। मां का चोला विनोद ठाकुर और नवीन बवेजा ने अर्पण किया। मां की आरती सुनील मदान ने की। माता का शृंगार डा. प्रदीप टिन्ना, नेत्रपाल रावत, भूपेंश अरोडा, शशी टंडन, मीनाक्षी भिंडर, कर्ण शर्मा और पार्षद रजनी परोचा ने किया।

माता की चौकी में ये रहे उपस्थित

Maa Jhandewali’s outpost organized in Seva Samiti Ashram

माता की चौकी में विशेष अतिथि सुधीर कुमार विभाग संघचालक कुरूक्षेत्र विभाग, सतीश चावला, प्रांत अध्यक्ष सेवा भारती हरियाणा और कृष्ण लाल तनेजा प्रधान श्री राधाकृष्ण गौशाला रहे। इस अवसर पर मां झंडेवाली सेवा समिति के प्रधान कमल मुंजाल, जुगल बठला, शशी टंडन, देवी दयाल, डा. एएस पुरी, चंद्रवीर भाटिया, नरेश शर्मा और महेश गुलाटी उपस्थित रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook