इशिका ठाकुर,करनाल:
आदि शक्ति मां झंडेवाली सेवा समिति की ओर से सेक्टर 14 के श्रीकृष्णा मंदिर में आयोजित मां झंडेवाली की चौकी के पांचवें दिन मां झंडे वाली के भजनों पर खूब नाचे और मां का आशिर्वाद प्राप्त किया। वीरवार को मां की ज्योत श्रद्धालु रामपाली ने प्रचंड की। मां झंडेवाली का गुणगान करते हुए पटियाला के कलाकार मां का लाडला मन्नी शर्मा ने मार मार ठुमके हुलारे नचदे, भोले दी बारात बिच सारे नचदे।
भजनों पर खूब नाचे भक्तजन
रंग तेरा ऐसा चढय़ा, सारे रंग फीके पे गए, जदो दा तेरा पल्ला फडया गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डा. राकेश मित्तल पूर्व डिप्टी सीएमओ, सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अघी, पार्षद युद्धवीर सैनी रहे। माता का शृंगार वीरपाल, किशोर नागपाली, अनिल भाटिया, पवन सचदेवा, लोकनाथ लूथरा, मां अन्नपूर्णा भंडार सेवा ट्रस्ट, सुनील कुकरेजा, मदन लाल परूथी, मोहन लोघी और ओम नम शिवाय परिवार ने किया।
ये रहे मौजूद
मां झंडेवाली की आरती हुकुम चंद मिड्डï ने की। इस अवसर पर प्रधान राजेश लांबा, राजेश शर्मा, ललित भोरा, श्याम बतरा, हरीश भूटानी,हेमंत गुलाटी, राहुल भटनागर, मानव, मोहित, प्रीतम, निखिल, शालू, वेद प्रकाश ललित, रमेश मिड्डï, राजीव नागपाल, अमित खुराना और वीरेंद्र सचदेवा उपस्थित रहे।