FARIDABAD NEWS : मां जगदंबा मित्र मंडल ने किए पौधें वितरित

0
305

बल्लभगढ़ न्यूज (आज समाज) : ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत मां जगदंबा मित्र मंडल ने तिगांव रोड़ स्थित कार्यालय पर पौधें वितरित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस क्रम में लगभग 108 तुलसी, शमी,बेलगिरी के अलावा फूलों के पौधें वितरिकत किए गए।
संस्था की तरफ से दिनेश गोयल ने बताया कि उनकी संस्था की तरफ से कई बार पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है इस क्रम में पहले संस्था तुलसी के पौधें वितरित करतीं थी लेकिन इा बार अन्य प्रकार के पौधें वितरित कि एगए ताकि लोग घरों में पौधें लगाकर उसकी केयर कर सके। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी को शुभ अवसरों पौधारोपण का कार्यक्रम जरूर करना चाहिए। वहीं अपने द्वसारा लगाएं गए पौधें की कम से कम एक साथ तक देख-रेख अवश्य करें।

  • TAGS
  • No tags found for this post.