लुधियाना : 21 हजार उप रत्नों से तैयार की गई मां दुर्गा की मूर्ति

0
511

दिनेश मौदगिल, लुधियाना :
श्री गीता मंदिर विकास नगर पक्खोवाल रोड में नवरात्रों के शुभ अवसर पर मां दुर्गा का पूजन किया गया। पंडितों ने पूर्ण मंत्र उच्चारण के साथ विधिवत पूजा करवाई। मंदिर में 108 अखंड ज्योति या प्रज्वलित की गई। कार्यक्रम के दौरान निमेष गुप्ता , प्रतिमा गुप्ता, वाइस चेयरमैन पंजाब व्यापार बोर्ड भूपिंदर सिंह बसंत और रजिंदर सिंह बसंत मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। मंदिर कमेटी के महासचिव प्रदीप ढल्ल व अन्य मेंबरों ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। प्रदीप ढल्ल ने बताया के नवरात्रों के दौरान मंदिर में डांडिया सहित विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। इस अवसर पर पंडित राजन शर्मा, पंडित भूपेंद्र ,अमित विशिष्ट, एसपी रिटायर सुखजिंदर सिंह संधू आदि विशेष तौर पर शामिल हुए। इस बार मां दुर्गा की मूर्ति विशेष तौर पर आकर्षण बनी हुई है। प्रदीप ने बताया कि मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति 21000 नगों के साथ तैयार की गई है, जिसमें पन्ना, मूंगा, पुखराज, नीलम, सुचे मोती आदि उप रतन प्रयोग किये गए हैं। इसके अलावा मूर्ति के साथ एक लोगो तैयार किया गया है , जो बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत लोगों को जागरूक करेगा । प्रदीप ने कहा कि एक तरफ तो लोग कंजको का पूजन करते हैं और दूसरी तरफ लोग भ्रूण हत्या जैसे पाप करते हैं। भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य से यह लोगो मूर्ति के पास लगाया गया है।