Maa Chintpurni Temple Panipat में गणेश विसर्जन के मौके पर गणेश भगवान की पूजा-अर्चना की

0
198
Maa Chintpurni Temple Panipat
Maa Chintpurni Temple Panipat

Aaj Samaj (आज समाज),Maa Chintpurni Temple Panipat,पानीपत : शहर के शांति नगर स्थित मां चिंतपूर्णी मंदिर में अनंत चतुर्दशी के मौके पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य व पानीपत ब्राह्मण परिवार के प्रधान पंडित देव नारायण उपाध्याय द्वारा गणेश विसर्जन के मौके पर गणेश भगवान की पूजा-अर्चना करवाई गई। मंदिर की माता ईश्वर देवी के सानिध्य में यह पूजा अर्चना संपन्न की गई। सभी श्रद्धालुओं ने मूर्ति के सामने खड़े होकर फूल, दीयों, अगरबत्ती, मोदक, लड्डू और अन्य खाने के साथ गणपति जी की पूजा की और भगवान गणेश जी का आशीर्वाद लिया। पूजा के बाद गणपति जी को श्रद्धालु नाचते गाते हुए विसर्जन के निकल गए। ज्योतिषाचार्य पंडित देव नारायण उपाध्याय ने बताया कि देशभर में हर जगह गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। पंडालों के अलावा घर-घर बप्पा विराजमान हुए हैं। दस दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में प्रतिदिन विधि-विधान से बप्पा की पूजा-अर्चना की जाती है। इसके बाद अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा का विसर्जन कर दिया जाता है। अंत में असंध रोड़ स्थित नहर पर सभी श्रद्धालुओं द्वारा आरती के बाद पूरे विधि-विधान से गणपति जी का विसर्जन किया जाता है। इस मौके पर हरिश्चंद्र बिका, सुभद्रा, सुमन, किरण नरवाल, नीरू चोपड़ा, कृष्णा, मुकेश, मुनेश वर्मा, गुनगुन, मनीष शंकर लाल मिश्रा, एंजेल बिका, अंश आदि श्रद्धालु विशेष रूप से मौजूद रहे।