Maa Chintpurni Mandir Panipat नवरात्र के मौके पर मां दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ ही कलश स्थापना की गई

0
344
Maa Chintpurni Mandir Panipat
Maa Chintpurni Mandir Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Maa Chintpurni Mandir Panipat,पानीपत: शहर के शांति नगर स्थित मां चिंतपूर्णी मंदिर नवरात्र के मौके पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य व पानीपत ब्राह्मण परिवार के प्रधान पंडित देव नारायण उपाध्याय द्वारा शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा की शक्तियों की पूजा अर्चना की गई। मंदिर की माता ईश्वर देवी के सानिध्य में यह पूजा अर्चना संपन्न की गई। पूजा अर्चना के साथ ही कलश स्थापना की गई। साथ ही माता का झंडा लगाने की रस्म की गई। मंदिर की माता ईश्वर देवी ने बताया कि कलश को ब्रह्मांड के प्रतीक के तौर पर स्थापित किया जाता है। जिसके केंद्र में सभी देवी देवता होती हैं। कलश के मुख में भगवान विष्णु, कंड में रुद्र और मूल भाग में ब्रह्माजी निवास करते हैं। पंडित देव नारायण उपाध्याय ने बताया कि आश्विन मास की प्रतिपदा तिथि से आरंभ होने वाली नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहते हैं और यह नवमी तिथि तक चलते है। मान्यता है कि मां भवानी नवरात्रि के नौ दिन पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों के कष्टों को दूर करती हैं। इस मौके पर हरिश्चंद्र बिका, अशोक, सुभद्रा, सुमन, किरण नरवाल, नीरू चोपड़ा, कृष्णा, मुकेश, मुनेश वर्मा, गुनगुन, लविश, मनीष, शंकर, ब्रिज लुम्बा, संदीप बिका, अनिता, अंश आदि श्रद्धालु विशेष रूप से मौजूद रहे।