Maa Chintpurni Jagran: माँ चिंतपूर्णी जागरण में रिकॉर्डतोड़ पहुंचे श्रद्धालू

0
428
माँ चिंतपूर्णी जागरण में रिकॉर्डतोड़ पहुंचे श्रद्धालू
माँ चिंतपूर्णी जागरण में रिकॉर्डतोड़ पहुंचे श्रद्धालू

Aaj Samaj, (आज समाज),Maa Chintpurni Jagran,अखिलेश बंसल, बरनाला:
हिमाचल स्थित श्री नयना देवी धाम और श्री चिंतपूर्णी धाम से पहुंचे मंदिरों के पुजारियों के प्रतिनिधित्व में माता कर्मजीत देवा जी ने की पावन ज्योति प्रचंड।

मन्नतें पूरी होने की आस्था को लेकर रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु पहुंचे

शुक्रवार की रात बरनाला में माँ श्री चिंतपूर्णी का विशाल जागरण आयोजित हुआ। जहां मन्नतें पूरी होने की आस्था को लेकर रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु पहुंचे। जिन्होंने श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की, मां से सुख-समृद्धि की कामना की। जागरण का आगाज हिमाचल स्थित श्री नयना देवी धाम और श्री चिंतपूर्णी धाम से पहुंचे मंदिरों के पुजारियों पंडित श्री विक्की शर्मा और पंडित श्री अमित शर्मा के प्रतिनिधित्व में मां चिंतपूर्णी मंदिर की संस्थापिका माता कर्मजीत देवा जी द्वारा अपने कर-कमलों के किए गए पावन ज्योति प्रचंड से हुआ।

गौरतलब है कि जिन लोगों की मन्नतें पूरी हुईं, उनके समेत मन्नतें पूरी होने की आस्था को लेकर मां भगवती के जागरण में दूर-दूर शहरों से भी श्रद्धालु पहुंचे। हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को अपने वाहन कटे फसल खेतों में और पांच सौ मीटर दूर-दूर तक खड़े करने पड़े। स्टीक प्रबंधन के चलते श्रद्धालुओं ने पावन ज्योति के दर्शन किए और आमंत्रण पत्र के साथ मिले दल (चावल) मां के चरणों में अर्पित किए। माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया।

भजनों का आगाज मां चिंतपूर्णी मंदिर की संस्थापिका माता कर्मजीत देवा जी ने माँ चिंतपूर्णी चालीसा के गायन से किया। इसके साथ ही मां के भजनों का गुणगान करने पहुंचे भजन गायकों में डॉ. प्रखर डागर, साज मलहोत्रा, राकेश गर्ग, केशव गर्ग, शुभम ताजपुरिया आदि ने सभी देवी-देवताओं का आह्वान किया। (मां चिंतपूर्णी को अपना बनाके तो देख, मां हमेशा के लिए तेरी जिंदगी ना बना दे तो कहना।

सैकड़ों श्रद्धालुओं ने डाली पूर्णाहुतियां

मां चिंतपूर्णी के चरणों में शीश रखके तो देख, मां सिर पर मेहर भरे हाथ ना रख दे तो कहना) भजन गायकों ने श्रद्धालुओं को मधुर भजन गायन कर मंत्रमुग्ध किया। आधी रात के बाद तारा रानी की कथा हुई। कंजक पूजन हुआ, जिसमें नन्ही-नन्ही कंजकों को उपहार दिए गए। मंदिर और मां भगवती के जागरण की परंपरा के अनुसार शनिवार की सुबह हवन यज्ञ का आयोजन विशेष मंत्रोच्चारण से हुआ। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूर्णाहुतियां डाली।

यह भी पढ़ें: Legally Speking: आचार संहिता का उल्लंघन: झारखंड कोर्ट ने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी पर लगाया जुर्माना,खबरें पूरी पढ़े विस्तार से

यह भी पढ़ें : Suraj School Balana में हुआ आर्य समाज पर व्याख्यान का आयोजन

यह भी पढ़ें : ATM Card से रूपए निकलवाने आई महिला का कार्ड बदलकर खाते से हजारों रूपए उड़ाए

Connect With  Us: Twitter Facebook