Maa Chhath Maiya’s Fast : मां छठ मैया के व्रत के अन्तिम दिन सोमवार को मनाया गया उत्सव

0
218
मां छठ मैया के व्रत
मां छठ मैया के व्रत

Aaj Samaj (आज समाज), Maa Chhath Maiya’s Fast , नवांशहर , प्रो. जगदीश :
मां छठ मैया के व्रत के अन्तिम दिन सोमवार को नवांशहर में उदय हो रहे सूर्य को अघ्र्य देकर व्रत समाप्त किया गया lछठ बेदी पर महिलाओं व पुरुषों ने विधिवत पूजन कर उसके बाद पानी में खडे हो कर सुबह सुर्य को जल देते हुए पूजन किया।

प्रभात से ही छठ मैया की भेंटों व सुंदर लाइटों से सजे शुगर मिल के फुब्वारों, माई हस्सी के तालाब व तालाबों में छठ मइया का गुणगान किया व आतिशबाजी भा का गई। श्री श्री 108 मां छठ पूजा समिति सदस्य भरत व सहयोगी राधे श्याम, प्रभु नाथ, सुरेश चौहान ने बताया कि इस पर्व पर महिलाएं अपने पति, बच्चों, माताओं व पिता अपने बेटो, बेटियों तथा परिवार के साथ छठव्रती सबकी मंगलकामना के लिए 36 घंटे का उपवास रखते है।

नवांशहर आप के इचार्ज ललित मोहन पाठक बल्लू प्रधान, जिला इम्प्रूवमेंट कमेटी के चैयरमैन सतनाम सिंह जलवाहा, महिला नेत्री राजदीप शर्मा, मार्किट कमेटी के चैयरमैन गगन अग्निहोत्री छठ मैया के भगतो के साथ मां की पूजा की तथा बधाई दी l इस मौके पर जीएम सुरिंदर, इंजीनियर हरदेव कैमिस्ट अनुराग वैभव दीक्षित, इत्यादि के साथ में व्रती मौजूद रहे l इसके अलावा बंगा, बलाचौर , राहों, मुकंदपुर, जडला, सहलों में भी छठ मैया का उत्सव मनाया गया l

यह भी पढ़ें  : Kaithal Civil Hospital : कैथल के नागरिक अस्पताल में सीटी स्कैन के नाम पर मरीजों से हो रहा खिलवाड़

यह भी पढ़ें  : Karnal News : पति – पत्नी और वो के कारण टूट रही हैं शादियां उजड़ रहे हैं परिवार

Connect With Us: Twitter Facebook