IB PG College Panipat : एमए अंग्रेज़ी फाइनल की छात्रा मुस्कान ने द्वितीय सेमेस्टर में केयूके की मेरिट सूची में पाया स्थान 

0
153
IB PG College Panipat
IB PG College Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),IB PG College Panipat,पानीपत: आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एमए अंग्रेज़ी फाइनल की छात्रा मुस्कान ने द्वितीय सेमेस्टर में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में पहले दस विद्यार्थियों में स्थान पाया। मुस्कान को उसकी इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय में सम्मानित किया गया तथा इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.अजय कुमार गर्ग ने कहा महाविद्यालय में विभिन्न विद्यार्थी चहुंमुखी विकास केंद्रित गतिविधियों के साथ-साथ उत्तम शिक्षण अध्ययन वातावरण बनाए रखने पर भी जोर दिया जाता है। प्राचार्य ने छात्रा मुस्कान की सराहना करते हुए करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा कहा कि इस प्रकार के उपलब्धि प्राप्त छात्र आने वाले विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बनते हैं । विभागाध्यक्ष डॉ. नीलम ने मुस्कान को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की उपलब्धि का करियर के संदर्भ में महत्व बताया। इस अवसर पर विभाग के अन्य सदस्य जिनमें डॉ. निधि, डॉ.स्वाति पुनिया, डॉ. नेहा पूनिया,डॉ.विनय वाधवा, डॉ.मधु शर्मा, प्रो.सोनल डोगरा, प्रो.शीला मलिक,प्रो. प्रिया बरेजा, प्रो. रेखा शर्मा, प्रो. मंजली, प्रो.मंजू नरवाल एवं प्रो. मंजू चंद ने भो मुस्कान को इस अवसर पर बधाई दी।