M3M Will Develop City Of Dreams In Panipat : एम3एम पानीपत में विकसित करेगा सिटी ऑफ ड्रीम्स, हरेरा से मिली मंजूरी

0
258
  • 333 एकड़ की परियोजना में होगा 2700 करोड़ का निवेश

 

Aaj Samaj (आज समाज),M3M Will Develop City Of Dreams In Panipat, पानीपत : हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी ने पानीपत में करीब 333 एकड़ में विकसित होने वाले सिटी ऑफ ड्रीम्स के निर्माण हेतु एम3एम कंपनी को मंजूरी प्रदान कर दी है। हरेरा की एनओसी के बाद अब एम3एम द्वारा पानीपत में अपना प्रोजेक्ट शुरू कर दिया गया है। एम3एम इंडिया के प्रेसिडेंट सुदीप भट्ट ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि एम3एम सिटी ऑफ ड्रीम्स कंपनी के प्रमुख प्रोजेक्ट्स में से एक है और इसे पानीपत में उत्तरी भारत में सबसे यादगार टाउनशिप में से एक के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मार्केट की भावनाओं और अवसरों को ध्यान में रखते हुए लगातार बढ़ते रियल एस्टेट मार्केट में कंपनी ने छोटे और बड़े निवेशकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए एम3एम ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ डिजाइन किया है।

कुल निवेश अंतत: 2700 करोड़ रुपये हो जाएगा

‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ में 2100 से अधिक प्लॉट हैं, जिसमें 140 से 1000 वर्ग गज तक, 400 विस्तार योग्य विला, 3000 उबर-लग्जरी फ्लोर्स और 150 फार्म हाउस  हैं। इसमें 1.45 मिलियन वर्ग फुट का विशाल रिटेल स्पेस और कुल 150,000 वर्ग फुट जगह वाले चार क्लब भी होंगे। इसके अलावा आवासीय यूनिट के प्लॉट का आकार 300, 500, 750 और 1000 वर्ग गज रखा है। इस प्रोजेक्ट में सामुदायिक पार्क, साइक्लिंग ट्रैक, रेस्टोरेंट और कैफे, पूजा स्थल,रिटेल स्पेस, क्लीनिक, स्कूल, मंदिर, क्रिकेट मैदान भी होंगे। एम3एम को एंबियंस से हासिल की गई सभी 333 एकड़ भूमि के लिए पूरा रेरा प्राप्त हुआ है,जिसकी अंतत: एम3एम को 1500 करोड़ रुपये की लागत आई, जिसमें आवश्यक सरकारी शुल्क भी शामिल है। कंपनी इसके विकास पर 1200 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। कुल निवेश अंतत: 2700 करोड़ रुपये हो जाएगा।

 

यह भी पढ़ें  : Vikas Bharat Jan Samvad Sankalp Yatra का सिहोर व गाहडा में स्वागत

यह भी पढ़ें  : Mayor Renu Bala Gupta : नगर निगम हाऊस की बैठक में प्रस्तुत सभी 12 प्रस्ताव मे से 11 सदन की सहमति से हुए पास, महापौर रेनू बाला गुप्ता ने की अध्यक्षता

Connect With Us: Twitter Facebook