ऑनलाइन मोड में होगी एम फिल दूसरे सेमेस्टर की कक्षाएं

0
444

संजीव कुमार, रोहतक:

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) की सत्र 2020-2021 की एम.फिल दूसरे सेमेस्टर की कक्षाएं ऑनलाइन मोड से आयोजित की जाएंगी। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि इस दौरान सप्ताह में एक दिन डाउट/प्रैक्टिल क्लासेज आफलाइन मोड से आयोजित की जाएगी। प्रो. तनेजा ने बताया कि एम.फिल प्रथम सेमेस्टर की थ्योरी परीक्षाओं के पूर्ण होते हुए दूसरे सेमेस्टर की कक्षाएं ऑनलाइन मोड से प्रारंभ होंगी।  महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के इंस्टीट्यूट ऑफ  मैनजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च (इमसॉर) के प्राध्यापक डा. रामफूल ओहलाण को आल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्नीकल एजुकेशन (एआईसीटीई), नई दिल्ली से स्वयं मूक्स प्लेटफार्म के लिए- इकोनोमिक वायबिलिटी ऑफ  इंडियन एग्रीकल्चर विषयक ऑनलाइन कोर्स प्राप्त हुआ है।  मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने डा. रामफूल ओहलाण को यह कोर्स मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। डा. रामफूल ओहलाण ने बताया कि इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य भारतीय कृषि की इकोनोमिक सेंस की वर्तमान स्थिति बारे प्रतिभागियों का ज्ञान बढ़ाना है। इस पाठ्यक्रम को पूरा करने के बाद शिक्षार्थियों को कृषि व्यवसाय की लाभप्रदता में सुधार करने के तरीकों के बारे में जानकारी मिलेगी। यह पाठ्यक्रम मांग वाले क्षेत्रों के अनुरूप एक नया कृषि व्यवसाय प्रारंभ करने में भी मदद करेगा।