नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ वर्तमान शैक्षणिक सत्र से शुरू दो वर्षीय एम. ए. (हिंदी अनुवाद) कार्यक्रम में दाखिले के लिए ओपन काउंसलिंग का आयोजन आगामी 17 नवंबर को ऑफलाइन माध्यम से किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को अनुवाद के सिद्धांत एवं व्यवहार में दक्ष करेगा। इस रोजगारपरक अध्ययन के माध्यम से विद्यार्थी उज्ज्वल भविष्य की ओर उन्मुख होगा। यह नया कार्यक्रम भारतीय एवं विदेशी ज्ञान-संपदा को जनने-समझने के सेतु का कार्य भी करेगा।
आवेदको को पंजीकरण कराना होगा
विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ. विश्वानंद यादव ने बताया कि एम.ए. (हिंदी अनुवाद) कार्यक्रम की ओपन काउंसलिंग के लिए नए आवेदको को विभाग में उपस्थित होकर पंजीकरण कराना होगा जबकि इस पाठ्यक्रम के लिए पूर्व में पंजीकरण करवाने वाले आवेदकों को इसके लिए पुनः पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है। ओपन काउंसलिंग में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी को 17 नवंबर को विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में 9 बजे से अपराह्न 1 बजे तक रिपोर्ट करना होगा। उन्होंने बताया कि प्रवेश हेतु मेरिट सूची का निर्धारण स्नातक अंकों के आधार पर किया जाएगा। स्नातक में उच्च अंक प्राप्त करने वाले आवेदकों को प्रवेश में वरीयता दी जायेगी।
ये भी पढ़ें : विश्व मधुमेह दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
ये भी पढ़ें : रोहतक के गणमान्य नागरिकों ने पी जी आई एम एस के छात्रों के साथ धरना दिया
ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर