Lyricist Jasbir Gunachoriyan का रूबरू कार्यक्रम मे विदेशी जीवन को किया पेश

0
169
सिख नेशनल कॉलेज बंगा में करवाये गए पंजाबी साहित्य सभा के समागम में जसवीर गुणाचौरिया का सम्मान करते हुए साहित्य सभा के पदाधिकारी
सिख नेशनल कॉलेज बंगा में करवाये गए पंजाबी साहित्य सभा के समागम में जसवीर गुणाचौरिया का सम्मान करते हुए साहित्य सभा के पदाधिकारी

Aaj Samaj (आज समाज), Lyricist Jasbir Gunachoriyan, प्रो. जगदीश, नवांशहर,06 मार्च: 
पंजाबी साहित्य सभा खटकड़ कलां (बंगा) द्वारा पंजाबी विभाग, सिख नेशनल बंगा के सहयोग से एसएन कॉलेज बंगा में आयोजित रूबरू कार्यक्रम बेहद सफल रहा। इस आयोजन की अध्यक्षता दलजीत सिंह खख डीएसपी बंगा, श्री राज कुमार ई.टीओ नवांशहर, एस अशोक भौरा, मैडम इंदु रत्ती प्रधान मोहन बीका ने की l

जसबीर गुणाचौरियां ने विद्यार्थियों के साथ अपने जीवन संघर्ष की कहानी साझा की और विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उचित उत्तर दे कर विद्यार्थी को संतुष्ट किया।

डीएसपी दलजीत सिंह खख, एस अशोक भौरा ने जसबीर गुणाचौरीयां के व्यक्तित्व के बारे में बात करते हुए छात्रों को बताया कि जसबीर गुणचौरिया के गीतों से पंजाबी भाषा समृद्ध हुई है। उनके गीत लोकगीत के रूप में सदैव जीवित रहने की क्षमता रखते हैं और विद्यार्थियों को उनके जीवन संघर्षों से बहुत कुछ सीखना चाहिए।सुरिंदर साध पुरी अपने गाने आखर के साथ नजर आए l अंत में पंजाबी विभाग की प्रमुख डॉ. निर्मलजीत कौर ने अतिथियों का धन्यवाद किया।

मंच संचालन तलविंदर शेरगिल ने किया। कार्यकर्म मे दीप कलेर, सोहन परमार, हरजोग चाहल, कुलशरण सिंह बीका, शिंगारा लंगेरी, सुरिंदर साधपुरी, धरमिंदर मसानी, कृष्ण ह्योन, कुलविंदर कुल्ला, जोगे भंगल, इंद्रप्रीत झिका, सरबजीत मंगूवाल, सुनीता शर्मा, प्रो. आबिद वाकर, प्रो. . हरजोत प्रो. तजिंदर सिंह, प्रो. उंकार, प्रो. पूजा, प्रो. हरपाल कौर, प्रो. मनमीत कौर आदि मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook