आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Lyness Club Youth Wing Panipat: लीनेस क्लब यूथ विंग पानीपत के तत्वावधान में गुरुवार को पहली निशुल्क सेवा लक्ष्य स्कूल फौजी नगर जाटल रोड वार्ड 21 में आरंभ की। स्कूल का लक्ष्य जरूरतमंद बच्चों के लिए शिक्षा उपलब्ध कराकर उनका विकास करना है। लक्ष्य स्कूल का उद्घाटन लीनेस क्लब की प्रधान पूनम गोयल, मेंबर उर्वशी गोयल द्वारा ज्योति प्रज्वलित करके किया गया। लीनेस क्लब के सदस्यों को माला पहनाकर व पुष्प देकर उनका स्वागत किया गया। मंच संचालन प्रमोद शर्मा द्वारा किया गया। Lyness Club Youth Wing Panipat
साफ सफाई और प्लास्टिक के यूज़ ना करने के विषय में जानकारी दी
लीनेस क्लब द्वारा बच्चों को पाठ्य सामग्री एवं फल और मास्क वितरित किए। क्लब प्रधान पूनम गोयल ने बच्चों को साफ सफाई के विषय में और प्लास्टिक के यूज़ ना करने के विषय में जानकारी दी और साथ ही बच्चों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। लगभग 30 बच्चे उपस्थित रहे। लक्ष्य स्कूल की संचालिका मंजू सैनी ने भी सभी सदस्यों को धन्यवाद किया। शाल भेंट करके मंजू सैनी का भी स्वागत करके आभार व्यक्त किया गया। विशेष अतिथि दयानंद कुमार भी उपस्थित रहे एवं बच्चों के विकास के टिप्स दिए। Lyness Club Youth Wing Panipat