Lyness Club ने जन सेवा दल को डेड बॉडी रखने का फ्रीजर भेंट किया 

0
286
Lyness Club
Aaj Samaj (आज समाज),Lyness Club,पानीपत : प्रधान आरती जैन ने जन सेवा दल को ऐसा फ्रीजर दान में दिया, जिसमें कई दिन तक डेड बॉडी को रखा जा सकता है। कई बार डेड बॉडी को रख घर में नहीं रख पाते ‌या घर में कोई शादी होती है या किसी के बच्चे विदेश गए हुए होते हैं, उन्हें आने में टाइम लगता है तो डेड बॉडी को कोई भी जन सेवा दल में इस फ्रीजर में रख सकते हैं। नेहा सिंगला ने बताया कि जनसेवा दल यह सेवा करता रहता है। हमेशा लीनस क्लब समय-समय पर जन सेवा दल का सहयोग करता रहता है। जन सेवा दल के सभी पदाधिकारी प्रधान कृष्ण मनचंदा, चमन गुलाटी, राजकुमार मनोचा, कमल गुलाटी, अशोक कपूर, नारायण कपूर सभी सेवादार मौजूद रहे।