गांव सिसोठ में आवारा घूम रही गायों में मिला लंपी रोग

0
298
Lumpy disease found in cows
Lumpy disease found in cows

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
उपमंडल के गांव सिसोठ में खुल्ले घूम रही आवारा गायों में लंपी स्किन रोग देखने में आया है । ग्रामीणों ने इसकी सूचना डिप्टी डायरेक्टर (एनिमल) डॉक्टर नसीब सिंह को दी। समाजसेवी मुकेश चौहान ने बताया कि बीती शाम को ग्रामीण राधेश्याम, विजय सिंह फोरमैन, दिनेश कुमार, डीवीडी सत्यप्रकाश और बंटी मास्टर ने जोहड़ की तरफ से एक गाय को आता देखा जिसके शरीर दाफड और ददौडे़ हो रहे थे जिनसे खून भी निकल रहा था गाय बैचेन और सुस्त हो रही थी गाय को पकड़ने की कोशिश की ताकि उसकी जानकारी पशु चिकित्सकों को देकर उसका इलाज करवाया जाए लेकिन गाय भाग गई ।

3 गाय थे ददौड़े और दाफड़

बाद में अंधेरा होने की वजय से गाय को नहीं देख पाए, सुबह होने पर आवारा गायों का झुंड फिर दिखाई दिया जिनमें 3 गाय को ददौड़े और दाफड़ हो रहे थे। उसके बाद चिकित्सकों को जानकारी दी गई उन्होंने इन गायों को दूर एकांत स्थान में रखने, पोटेशियम से नहलाने और घाव पर दवाई का स्प्रे करने के बारे में बताया । जिन गायों को ये बीमारी नहीं है उन्हे अलग रखने की बात कही। इसके बाद ग्रामीणों ने माता भूरा भवानी मंदिर के पास स्थित बणी में इन गायों को रोककर रखा और पोटेशियम से नहलाया तथा घाव पर दवाई का स्प्रे किया ।

ये भी पढ़ें : विज्ञान प्रदर्शनी में नन्हें वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किए मॉडल

ये भी पढ़ें : मच्छरों के आतंक से छुटकारे के लिए गांव बुचोली में करवाई फॉगिंग

ये भी पढ़ें : रोहतक में भजन गायक की गला रेतकर हत्या, कमरे में पड़ा मिला शव