lump in the breast: ब्रेस्ट में गांठ होने पर क्या करें

0
108
lump in the breast

lump in the breast: ब्रेस्ट में गांठ का होना अपने आप में एक गंभीर समस्या होती है। दरअसल, किसी भी तरह की गांठ को हम कैंसर से जोड़कर देखते हैं। कैंसर, जानलेवा बीमारी है। माना जाता है कि अगर कैंसर का पहले दो स्टेज में पता चल जाए, तो ट्रीटमेंट संभव होता है। जबकि, आखिरी स्टेज में पहुंचने के बाद मरीज के पास ज्यादा समय नहीं रह जाता है। बहरहाल, ब्रेस्ट में हुई हर गांठ कैंसर हो यह जरूरी नहीं है। लेकिन, ब्रेस्ट में गांठ को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। इसको लेकर कॉन्शस रहना चाहिए। सवाल है कि अगर अचानक किसी को पता चले कि ब्रेस्ट में गांठ हो, तो सबसे पहले उन्हें क्या कदम उठाना चाहिए? आइए, जानते हैं:-

ब्रेस्ट में गांठ के कारण

ब्रेस्ट में गांठ होने के कई कारण हो सकते हैं। ब्रेस्ट में गांठ किसी को भी हो सकता है और यह कैंसेरियस हो, यह जरूरी नहीं है। लेकिन, अगर किसी को महिला को अचानक पता चले कि उन्हें ब्रेस्ट में गांठ है, तो पैनिक करने से बचें। कई महिलाएं, ब्रेस्ट में गांठ को लेकर पैनिक कर जाती हैं, जिससे उनकी हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए, जैसे ही पता चले कि ब्रेस्ट में गांठ है या फिर किसी और तरह के बदलाव ब्रेस्ट में नजर आ रहे हैं, तो सबसे पहले डॉक्टर के पास जाएं। डॉक्टर आपको कुछ जरूरी टेस्ट करने के लिए कहेंगे, जिससे ब्रेस्ट में गांठ होने का कारण पता चल सकेगा। कारण जानने के बाद ब्रेस्ट में हुए गांठ का सही ट्रीटमेंट शुरू हो सकेगा। साथ ही, आपको जानकारी मिलेगी कि क्या वाकई ब्रेस्ट में गांठ को लेकर चिंतित होना है या नहीं। यहां आपको एक बात और स्पष्ट कर दें कि सिर्फ महिलाओं को ही ब्रेस्ट कैंसर नहीं होता है। पुरुष भी इसका शिकार हो सकते हैं। इसलिए, पुरुषों को भी अपने ब्रेस्ट में बदलाव नजर आए, तो बिना देरी किए एक्सपर्ट से मिलें।

किस तरह की ब्रेस्ट में गांठ को लेकर चिंतित होना चाहिए

ब्रेस्ट में कोई भी बदलाव, चिंता का विषय हो सकते हैं। खासकर, ब्रेस्ट में गांठ की बात करें, तो इसके साथ नजर आ रहे अन्य लक्षणों पर ध्यान दें, जैसे-

अगर ब्रेस्ट में हुई गांठ सख्त है और उसमें दर्द हो रहा है, तो इसके हल्के में न लें।
अगर आर्मपिट में गांठ जैसा महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
ब्रेस्ट के साथ-साथ निप्पल में बदलाव नजर आए जैसे रंग बदलना, निप्पल अंदर की ओर मुड़ना या डिस्चार्ज होना। इस तरह की चीजों को नजरअंदाज न करें।
ब्रेस्ट में दर्द और रेडनेस हो, तो लापरवाही न बरतें।

क्या ब्रेस्ट की गांठें अपने आप ठीक हो सकती हैं?

जैसा कि हमने पहले ही जिक्र किया है कि ब्रेस्ट में कई कारणों से गांठें हो सकती हैं। अगर ब्रेस्ट में हुई गांठ पीरियड्स यानी मेंस्ट्रुअल साइकिल से जुड़ा हुआ था, तो संभवतः वह ब्लीडिंग खत्म होने के साथ ही गांठ भी अपने आप खत्म हो जाए। लेकिन, ब्रेस्ट में किसी भी तरह की गांठ हों, दर्द हो या बदलाव महसूस हो, तो हल्के में न लें। सबसे पहले अपने डॉक्टर को कंसल्ट करें और ब्रेस्ट में हो रहे बदलाव की जानकारी दें।

  • TAGS
  • No tags found for this post.