कीमत 29,999 से शुरू
(आज समाज) नई दिल्ली: Lumio ने भारत में अपनी नई Vision 7 और Vision 9 4K स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च की। कंपनी का कहना है कि इन टीवी में फ्लैगशिप Boss प्रोसेसर लगा है। इनमें क्वाड-स्पीकर सिस्टम, Dolby Vision, Dolby Atmos और DGS ऑडियो ट्यूनिंग दी गई है। Vision 9 में 4K रेजोल्यूशन वाला QD-Mini LED पैनल है, जबकि Vision 7 में 4K QLED डिस्प्ले है।
तीन साइज में उपलब्ध
Lumio Vision 7 तीन साइज में उपलब्ध है। 43-इंच की कीमत 29,999 रुपये, 50-इंच की 34,999 रुपये और 55-इंच की 39,999 रुपये है। वहीं, Vision 9 का 55-इंच मॉडल 59,999 रुपये में उपलब्ध है। ये टीवी 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक Amazon पर प्री-ऑर्डर के लिए होंगे, जिसमें प्री-ऑर्डर करने वालों को 2 साल की कंप्रिहेंसिव वारंटी और 1 साल की एक्सटेंडेड वारंटी मिलेगी।
फीचर्स
- Lumio Vision 7 QLED टीवी 43-इंच, 50-इंच और 55-इंच साइज में आता है, जिसमें 4K रेजॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट, 400 निट्स ब्राइटनेस, 114% DCI-P3 कलर गैमेट और 1.08 DeltaE कलर एक्यूरेसी है। इसमें 16GB इनबिल्ट स्टोरेज है।
- Vision 9 में Mini-LED पैनल है, जिसमें 1920 मिनी-LEDs और क्वांटम डॉट लेयर है, जो 900 निट्स पीक ब्राइटनेस, 111% DCI-P3 कलर गैमट और 1.71 DeltaE एक्यूरेसी देता है। ये 55-इंच साइज में 32GB स्टोरेज के साथ आता है।
- दोनों टीवी में Dolby Vision, Dolby Atmos सपोर्ट और क्वाड-स्पीकर सिस्टम है, जिसमें Vision 9 में एडिशनल सबवूफर है। Vision 7 में 30W और Vision 9 में 24W स्पीकर आउटपुट है। DGS ऑडियो ट्यूनिंग बैलेंस्ड साउंड देता है।
- इनमें Boss चिप और 3GB DDR4 RAM है, साथ ही Wi-Fi, Bluetooth, तीन HDMI पोर्ट (एक e-ARC सपोर्ट के साथ), तीन USB पोर्ट, ऑप्टिकल ऑडियो आउट, 3.5mm हेडफोन जैक, AV पोर्ट, Ethernet और एंटीना आउट कनेक्टिविटी है।
- दोनों टीवी Google TV (Android 11) पर चलते हैं, जिसमें Google Cast और Assistant सपोर्ट है। TLDR ऐप स्पोर्ट्स और म्यूजिक कंटेंट के लिए आसान एक्सेस देता है, और रिमोट में इसके लिए डेडिकेटेड बटन है।