चार माह पहले की स्टडी वीजा पर कनाडा गया था युवक
Ludhiana Crime News (आज समाज), लुधियाना : बेहतर भविष्य और अच्छी शिक्षा का सपना लेकर घर से निकले लुधियाना के युवक की कनाडा में हत्या का समाचार सामने आया है। कनाडा पुलिस द्वारा परिजनों को दी गई जानकारी के अनुसार युवक की हत्या उसके साथ रहने वाले युवक ने ही की है। बेटे की मौत की खबर से परिजन गमगीन है। परिजनों ने बताया कि उनका बेटा पढ़ाई में बहुत अच्छा था। वह चार माह पहले ही स्टडी वीजा पर बेहतर भविष्य व शिक्षा की उम्मीद लेकर कनाडा गया था। युवक का नाम गुरअसीस था और वह ओंटारियो के सरनिया शहर में क्वीन स्ट्रीट में किराये के मकान पर रह रहा था। उसके किराये के घर में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई।
लैंबटन कॉलेज में कर रहा था पढ़ाई
मृतक 22 वर्षीय गुरअसीस सिंह ने लुधियाना के बद्दोवाल में पंजाब कॉलेज आॅफ टेक्निकल एजुकेशन से स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद वह कनाडा के लैम्बटन कॉलेज से व्यवसाय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहा था।
कनाडा में सरनिया पुलिस ने एक बयान में कहा कि आरोपी की पहचान 36 वर्षीय क्रॉसली हंटर के रूप में हुई है, जो सरनिया में 194 क्वीन स्ट्रीट में गुरअसीस सिंह के साथ एक ही कमरे में रहता था। किराये के घर पर रसोई में दोनों के बीच झगड़ा हुआ। आरोपी क्रॉसली ने गुरअसीस पर चाकू से कई वार कर दिए। वारदात से कुछ घंटे पहले मृतक ने अपने पिता से बात की थी और वह बहुत खुश था।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब में महिला नशा तस्कर की संपत्ति सीज
ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : कल से बदलेगा पंजाब का मौसम