हाईटेक साइकिल वैली से लुधियाना विश्व मानचित्र पर छाएगा : सुंदर शाम अरोड़ा

0
448
Sunder-Sham-Arora
Sunder-Sham-Arora

378.77 एकड़ में किया जा रहा विकसित, देश के प्रमुख औद्योगिक घराने कर रहे निवेश
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़
पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि 378.77 एकड़ जमीन पर हाईटेक साइकिल वैली की स्थापना से लुधियाना विश्व मानचित्र पर आ जाएगा क्योंकि साइकिल उद्योग की बड़ी कंपनियां यहां अपनी इकाईयां स्थापित कर रही हैं, जिससे नौजवानों के लिए रोजगार के मौके पैदा होंगे। खाका योजना, चेंज आफ लैंड यूज (सीएलयू), ईआईए नोटीफिकेशन के अधीन पर्यावरण संबंधी मंजूरी से रेरा को 378.77 एकड़ जमीन के पूरे हिस्से के लिए मंजूरी भी दी गई है। इस प्रोजेक्ट पर 365 करोड़ रुपए की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार राज्य में ऐसे औद्योगिक प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए ठोस यत्न कर रही है जो वातावरण अनुकूल होने के साथ-साथ नौजवानों को रोजगार के मौके मुहैया करवाने के दोहरे उद्देश्य की पूर्ति करेंगे।

उन्होंने बताया कि हीरो साइकिल्स लिमिटेड, लुधियाना को अपनी सहायक इकाई स्थापित करने के लिए दिसंबर, 2018 में 100 एकड़ प्लॉट अलॉट किया गया था, जिस पर उन्होंने जरूरी निर्माण ढांचे के निर्माण के बाद अप्रैल, 2021 से पहले ही उत्पादन शुरू कर दिया है। इसके साथ ही आदित्य बिरला ग्रुप और जेके पेपर इंडस्ट्री को क्रमवार 61.38 एकड़ प्लॉट और 17 एकड़ प्लॉट अलॉट किया गया है। उन्होंने बताया कि पीएसटीसीएल 30 एकड़ जमीन पर 400 केवीए का बिजली ग्रिड स्टेशन स्थापित करेगा, जिसके लिए पीएसटीसीएल ने विकास कार्य भी अपने हाथ में लिए हुए हैं। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने कहा कि साइकिल वैली को 100 फुट चौड़ी 4 लेन और 8.3 किलोमीटर लंबी बाहरी कंक्रीट सड़क बनाकर चंडीगढ़-लुधियाना राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा गया है और इसको 14 अप्रैल, 2021 को जनता को समर्पित किया गया। जिक्रयोग्य है कि साइकिल वैली का अंदरूनी विकास अर्थात 33 मीटर और 24 मीटर चौड़ी अंदरूनी कंक्रीट सड़कें, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम, सिवरेज कुलेक्शन सिस्टम और एफलूएंट कुलेक्शन सिस्टम का निर्माण पूरा हो चुका है और अन्य कार्य प्रगति अधीन हैं। साइकिल वैली का बुनियादी अंदरूनी विकास कार्य 28 फरवरी, 2022 तक पूरा हो जाएगा।