तेजस ने हासिल किया सिल्वर मेडल

0
308
Tejas Won Silver Medal
Tejas Won Silver Medal

दिनेश मौदगिल, Ludhiana News:
लुधियाना की तेजस सिंह ने 9 वर्ष की आयु में ही सिल्वर मेडल जीतकर अपने परिवार, शहर और राज्य का नाम रोशन किया। तेजस ने वेस्ट बंगाल में आयोजित इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया।

परिवार में खुशी का माहौल

तेजस की इस उपलब्धि पर परिवार और रिश्तेदारों तथा तेजस के प्रशंसकों में खुशी की लहर पाई जा रही है कि 9 वर्ष की आयु में ही शहर के इस बेटे ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जिला लुधियाना के सुधार के रहने वाले तेजस पीस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी हैं। यह मेडल उन्होंने 9 वर्ष आयु वर्ग में हासिल किया है। तेजस के पिता मनजीत सिंह एक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंपनी के डायरेक्टर हैं। उन्होंने अपने बेटे की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि उनके बेटे ने यह मेडल हासिल करके अपने शहर और राज्य का नाम रोशन किया है। बेटे की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.