एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता की सफल सर्जरी

0
315
Successful surgery of Asian Boxing Championship Gold Medalist
Successful surgery of Asian Boxing Championship Gold Medalist

दिनेश मौदगिल, Ludhiana News:
शाहीन गिल अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज और एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप-2022 में स्वर्ण पदक विजेता और खेलो इंडिया खेलों में पदक विजेता की लुधियाना में हड्डी रोग के निदेशक डा. हरप्रीत सिंह गिल ने सफल घुटने की सर्जरी की।

एक हफ्ते पहले लगी थी चोट

शाहीन गिल के एक महीने पहले अभ्यास के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी। इसके बाद उन्होंने आॅथोर्पेडिक सर्जन डॉ हरप्रीत गिल से सलाह ली और स्कैन करवाने के बाद पता चला कि एसीएल (एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट) मेनिस्कस की चोट के साथ पूरी तरह से टूट गया है। उसने आर्थोस्कोपी घुटने की सर्जरी (एसीएल लिगामेंट रिकंस्ट्रक्शन और मेनिस्कस सर्जरी) करवाई। गिल ने कहा कि नवीनतम कीहोल आर्थ्रोस्कोपिक तकनीक द्वारा लिगामेंट सर्जरी की गई। घुटने की सफल सर्जरी के बाद अब वह डॉ. रोहित सिंगला के अधीन फिजियोथेरेपी से गुजर रही हैं।

अभी वापसी में लगेंगे 3-4 महीने

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं में वापसी के लिए उसे कम से कम 3-4 महीने के लिए विशेषज्ञ पुनर्वास और फिजियोथेरेपी की आवश्यकता होगी। एसीएल पूर्वकाल क्रूसिएट लिगामेंट है और घुटने की स्थिरता के लिए और विशेष रूप से खिलाड़ियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। एक फिट एथलीट ही देश के लिए मेडल ला सकता है। डॉ गिल ने शाहीन के आगे शानदार बॉक्सिंग करियर की कामना की और कामना की कि वह ओलंपिक खेलों में भारत के लिए स्वर्ण जीते।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन