मैं चाहती हूं कि इनायत स्टार बनकर तापसी को न भूले: तापसी पन्नू

0
246
Shabaash Mithu Releasing on July 15
Shabaash Mithu Releasing on July 15

दिनेश मौदगिल, Ludhiana News:
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिताली राज की बायोपिक शाबाश मिट्ठू 15 जुलाई को रिलीज हो रही है। बॉलीवुड के साथ-साथ इस फिल्म के रिलीज होने का लुधियाना में भी बेसब्री से इंतजार है।

सिनेप्रेमी कर रहे बेसब्री से इंतजार

इस फिल्म में लुधियाना की नन्हीं स्टार अभिनेत्री इनायत वर्मा अहम भूमिका निभा रही है और अपने शहर की बेटी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए लुधियाना के सिनेप्रेमी इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। मगर अब सिने प्रेमियों के इंतजार की घड़ियां खत्म होने को है और शुक्रवार से सिने प्रेमी इस नन्ही स्टार अभिनेत्री को बड़े पर्दे पर देख सकेंगे। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू जहां मिताली राज की भूमिका निभा रही हैं, वही मिताली राज के बचपन का रोल लुधियाना की इनायत वर्मा ने निभाया है।

बायोपिक में भी दिखाई देगा क्रिकेट

क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक शाबाश मिट्ठू में क्रिकेट प्रमुख तौर पर दिखाया जाएगा। इसके लिए इनायत ने विशेष तौर पर क्रिकेट की कोचिंग ली। पर्दे पर इनायत मिताली के बचपन के रोल को निभाते हुए मैदान में बैटिंग करती नजर आएगी।

शुक्रवार को अपने शहर में देखेगी फिल्म

Shabaash Mithu Releasing on July 15
Shabaash Mithu Releasing on July 15

इस फिल्म के 2 प्रीमियर हो चुके हैं। जिनमें 11 जुलाई को दिल्ली में और 13 जुलाई को मुंबई में प्रीमियर शो आयोजित किए गए और 15 जुलाई को इनायत अपने शहर में अपनी फिल्म को अपने प्रशंसकों के साथ देखेगी । दिल्ली में आयोजित प्रीमियर के दौरान इनायत सहित मिताली राज, अभिनेत्री तापसी पन्नु , डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी, पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी आदि विशेष तौर पर शामिल हुए।

इस दौरान मिताली राज ने इनायत द्वारा निभाए गए अभिनय को देखकर कहा कि इनायत आपने बहुत अच्छा काम किया है। मैं आपसे बहुत प्रभावित हुई हूं, आपने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है और मैं चाहूंगी कि जब अगली बार हम इकट्ठे हुए तो मैं , तापसी और तुम मैदान में क्रिकेट खेलेंगे। इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने कहा कि इनायत बड़ी होकर स्टार बनेगी । मैं चाहती हूं जब इनायत स्टार बन जाए तो तापसी को कभी ना भूले। मुझे पता है कि इस नन्ही अदाकारा में बहुत टैलेंट भरा है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन