दिनेश मौदगिल, Ludhiana News:
पंजाब में बिगड़ती लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति के कारण जहां जनता में दहशत का माहौल है, वही व्यापारी वर्ग में भी ऐसे माहौल से काफी डर पैदा हो चुका है। इस कारण पंजाब का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है और बाहरी राज्यों से आने वाले व्यापारी ऐसे माहौल के कारण पंजाब में व्यापार करने आने से डर रहे हैं।

व्यापारियों में डर का माहौल

पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के महासचिव सुनील मेहरा, सुरिंदर अग्रवाल और आयुष अग्रवाल ने बताया कि पंजाब की बिगड़ती कानून व्यवस्था, गायक सिद्धू मूसेवाला के कत्ल और इंटेलिजेंस हेड क्वार्टर पर हुए हमले के बाद व्यापारियों में डर का काफी माहौल बन गया है। इसी तरह राज्य के विभिन्न शहरों खासकर लुधियाना के फोकल प्वाइंट, ढंडारी आदि व्यापारी क्षेत्रों में गन पॉइंट पर हो रही लूट से व्यापारी इस वक्त दहशत के माहौल में हैं । उन्होंने बताया कि पंजाब के उद्योग को एक लाख करोड़ रुपये नुकसान हो रहा है।

व्यापारियों में कोरोना के बाद यूक्रेन की मार

उन्होंने बताया कि पहले व्यापारियों पर कोरोना की मार पड़ी। इसके बाद रूस यूक्रेन युद्ध के कारण रॉ मैटेरियल महंगा हुआ और उसके साथ-साथ अघोषित बिजली कटों के कारण रॉ मैटेरियल महंगा हो रहा है। कमर्शियल बिजली महंगी है। जिस कारण इंडस्ट्री 50% की क्षमता से भी कम पर कार्य कर रही है। इसके साथ साथ पंजाब की लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था ने व्यापार को काफी प्रभावित कर दिया है। उन्होंने बताया कि 60 हजार से अधिक इंडस्ट्री यहां से पलायन कर चुकी है और पंजाब के मौजूदा हालातों को देखते हुए शेष इंडस्ट्री भी पंजाब को छोड़ने की तैयारी में है।

इंडस्ट्री के कारण लेबर का भी पलायन

व्यापारी हरियाणा, हिमाचल, यूपी, गुजरात व अन्य राज्यों की तरफ इंडस्ट्री को लगाना चाहते हैं। इसके साथ साथ इंडस्ट्री के पलायन के कारण लेबर भी पलायन कर रही है। किसी समय व्यापार में पंजाब को प्रगतिशील प्रदेश माना जाता था और कुछ वर्ष पहले वर्ल्ड बैंक ने भी कहा था कि मानचेस्टर आॅफ इंडिया लुधियाना में इंडस्ट्री लगाने के लाभ है। मगर पंजाब के दहशत भरे माहौल के कारण अब पंजाब की इंडस्ट्री खस्ता हालत में दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़ें :  राज्यसभा चुनाव में सुनूंगा अंतरात्मा की आवाज, वहीं दूंगा वोट: कुलदीप बिश्नोई

ये भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के डर ने 28 कांग्रेस विधायकों को पहुंचाया रायपुर

ये भी पढ़ें : अभी गर्मी ढाएगी सितम, सोनीपत सबसे गर्म, येलो अलर्ट

Connect With Us: Twitter Facebook