अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में हत्या, हमलावर वीडियो में कैद

0
472
Murder in Hospital Emergency Ward
Murder in Hospital Emergency Ward

आज समाज डिजिटल, Ludhiana News:
लुधियाना सिविल अस्पताल में गुरुवार देररात मारपीट के बाद इलाज कराने आए ताजपुर रोड के ईडब्ल्यूएस कॉलोनी निवासी श्रवण कुमार पर कुछ युवकों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी।

इलाज का इंतजार कर रहा था युवक

आरोपियों ने हत्या उस समय की जब श्रवण कुमार सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर इलाज का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान हथियारों से लैस नौजवान वहां पहुंच गए। श्रवण उनसे बचने के लिए इमरजेंसी वार्ड में घुस गया। हमलावरों ने इमरजेंसी वार्ड में घुसकर श्रवण पर ताबड़तोड़ वार किए और उसे मौत के घाट उतार दिया। सिविल अस्पताल के स्टाफ को अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से वहां से फरार हो गए। लोगों के अनुसार, सिविल अस्पताल के अंदर बनी पुलिस चौकी के मुलाजिम सो रहे थे।

पुलिस कर रही वीडियो की जांच

पुलिस के आला अधिकारी और थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान बनाए गए वीडियो की जांच की जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। श्रवण कुमार का देर रात को कुछ युवकों के साथ मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ था। श्रवण कुमार अपने दोस्त के साथ मेडिकल कराने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा। जहां दोनों खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान हथियारों से लैस 6-7 नौजवान वहां पहुंच गए।

शीशे तोड़कर दिया वारदात को अंजाम

Murder in Hospital Emergency Ward
Murder in Hospital Emergency Ward

आरोपियों को देखकर श्रवण कुमार इमरजेंसी की तरफ भाग गया जबकि उसका दोस्त वहां से भाग गया। आरोपी श्रवण कुमार का पीछा करते हुए इमरजेंसी वार्ड में ही घुस गए और वहां उस पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। इसी दौरान नौजवानों ने इमरजेंसी वार्ड के सारे सामान को भी तोड़ फोड़ दिया। शीशे तोड़ दिए और वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए। घटना के समय एक नौजवान ने मामले का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल अस्पताल में कई बार मारपीट की वारदात हो चुकी हैं। इसके बावजूद वहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन