41 साल बाद फिर रिलीज़ होगी फिल्म चंन परदेसी

0
483
Movie Chan Pardesi
Movie Chan Pardesi

दिनेश मौदगिल, Ludhiana News : राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रसिद्ध पंजाबी फिल्म चन परदेसी 41 साल बाद फिर से रिलीज होने जा रही है । इसे रीमास्टर्ड करके रिलीज किया जा रहा है। जो पंजाबी सिनेमा में पहला ऐसा एक्सपेरिमेंट है। इससे पंजाबी सिनेमा में एक नया इतिहास रचा जा रहा है। इस संबंध में डॉक्टर चरण सिंह सिद्धू और बलदेव गिल ने बताया कि यह उस समय की हिट फिल्म थी और इसे 1981 में रिलीज किया गया था। उन्होंने बताया कि कई लोगों ने इस फिल्म को सौ सौ बार देखा है। इस बार इस फिल्म की क्वालिटी में ओर भी अधिक चमक दिखाई देगी। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में राज बब्बर, स्वर्गीय अमरीश पुरी, ओम पुरी, कुलभूषण खरबंदा और मेहर मित्तल जैसे कलाकारों ने अभिनय किया था और यह उस समय के बहुत बढ़िया कलाकार थे।

ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े

इस फिल्म को करेगी यंग जनरेशन भी पसंद

उन्होंने कहा कि इस फिल्म को उस समय के लोग तो देखेंगे ही साथ ही , साथ ही इसे यंग जनरेशन भी पसंद करेगी , क्योंकि यंग जनरेशन के लिए यह एक नई फिल्म है । उन्होंने बताया कि इसकी कहानी बनते बनते बन गई । इसके बारे में कोई खास सोचा नहीं था की किसका किरदार कैसे लिखना है। हम उत्साहित हैं और हमें विश्वास है लोग एक बार फिर से इस फिल्म को पसंद करेंगे, क्योंकि लोग इस फिल्म के बारे में जानते हैं । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उस समय में 6 प्रिंट रिलीज किए गए थे, मगर अब स्क्रीनों की संख्या ज्यादा है। इसलिए इसको नई फिल्म की तरह ही स्क्रीनों पर रिलीज किए जाएगा।

ये भी पढ़ें : सभी गऊशाओं में गाय व नंदियों के लिए हो समुचित प्रबंधन : संगीता तेतरवाल