आज समाज डिजिटल, Ludhiana News:
वातावरण को हरा-भरा बनाने के संदेश के साथ शहर के समाज सेवक गगणेश प्रभाकर ने मेडिकल कैंप लगाकर आए हुए मेहमानों को स्मृति चिह्न की जगह पौधे भेंट किए। उन्होंने कहा कि आज शहर का तापमान और प्रदूषण काफी बढ़ रहा है और पौधे ऐसी चीज है जो ऑक्सीजन बढ़ाते हैं, इसलिए हर व्यक्ति को पौधे लगाने चाहिए।

नर्सरी में लगाया फ्री मेडिकल कैंप

गगणेश प्रभाकर ने अपनी माता कौशल्या देवी की याद में हैबोवाल स्थित प्रभाकर नर्सरी में फ्री मेडिकल कैंप लगाया। जिसमें लगभग 200 मरीजों की जांच की गई। इस मेडिकल कैंप में सीएमसी हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का चेकअप चेकअप किया और मुफ्त दवाइयां वितरित की।

इस अवसर पर असिस्टेंट कमिश्नर इंटेलिजेंस जीएसटी संजीव शर्मा, इनकम टैक्स अधिकारी भूषण शर्मा , जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान अश्विनी शर्मा, एसटीएफ के इंचार्ज हरबंस सिंह विशेष तौर पर शामिल हुए, जबकि इसके इलावा पार्षद साबी तूर, अजय जोहर, अनिल शर्मा, पूर्व पार्षद हेमराज अग्रवाल, पार्षद रॉकी भाटिया आदि विशेष तौर पर शामिल हुए। डॉक्टर रूबीन, डॉक्टर डिंपल, डॉक्टर एलजो, डॉक्टर सुभा आदि ने मरीजों का चेकअप किया।

ये भी पढ़ें : मूसेवाला के परिवार से मिलने मानसा पहुंचे राहुल गांधी

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल