75 किलो हेरोइन के केस में गुजरात पुलिस पहुंची लुधियाना

0
290
Gujarat Police Reached Ludhiana in Heroin Case
Gujarat Police Reached Ludhiana in Heroin Case

आज समाज डिजिटल, Ludhiana News:
गुजरात के मुद्रा पोर्ट पर गुजरात एटीएस पुलिस और पंजाब पुलिस की तरफ से विदेश से आने कंटेनर से जब्त 75 किलो हेरोइन के मामले में पुलिस ने लुधियाना से एक को हिरासत में लिया। युवक स्थानीय कंटेनर यार्ड में क्लीरियंग एजेंट के पास काम करता है।

शक के आधार पर रोका था कंटेनर को

पुलिस को शक है कि उक्त व्यक्ति को इस कंटेनर के संबंध पूरी जानकारी है। गौरतलब है कि पंजाब पुलिस और गुजरात एटीसी ने सयुंक्त अभियान के दौरान यूएई के अजमान फ्री जोन से आए एक कंटेनर को शक के आधार पर रोका था। इसमें कस्टम विभाग को बताया गया था कि इसमें कपड़ें मंगवाया गया है। जब टीम ने जांच की तो पता चला कि इस में गत्ते की डिब्बों में प्लास्टिक पाइप के बीच में हेरोइन छुपा कर रखी हुई थी। बरामद की गई हेरोइन का अंतरराष्ट्रीय मूल्य करीब 376 करोड़ आंका गया था।

ये भी पता लगा जांच के दौरान

जांच में पुलिस को पता चला कि जिस कंपनी ने मुद्रा पोर्ट पर इस कंटेनर को छुड़वाने की कार्रवाई की थी, वो वेस्ट बंगाल से रजिस्टर्ड है। इस कंटेनर को विदेश से ग्रीन फोरेस्ट जनरल ट्रेडिंग संप्लाई कंपनी की तरफ से भेजा गया था। जिसे पंजाब के मलेरकोटला के व्यक्ति ने मंगवाया था। इस बात भी आशंका जताई जा रही है कि इस मामले में बडे गैंगस्टरों का हाथ होने की संभावना है। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.