पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए सरकारी वोल्वो बसें 15 जून से

0
311
bhagwant mann
bhagwant mann

दिनेश मौदगिल, Ludhiana News:
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब की जनता से चुनावों के दौरान किए एक और वारे को पूरा करने की आज लाइव होकर घोषणा की। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि अब पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट आने-जाने के लिए सरकारी वोल्वो बसें 15 जून से शुरू की जा रही हैं।

प्राइवेट बसों से किराया भी आधा

उन्होंने कहा कि इन बसों का किराया निजी बसों के मुकाबले आधा होगा। मगर सुविधाएं निजी बसों के मुकाबले इनमें ज्यादा होंगी । जिसका पंजाब की जनता को लाभ होगा। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि यह वोल्वो बसें बहुत ही शानदार हैं। इसके लिए संबंधित वेबसाइटों पर लोग बुकिंग कर सकते हैं और इस संबंधी वेबसाइटों पर बसों की टाइमिंग भी उपलब्ध होगी।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जो अब तक माफिया चल रहा था, धीरे-धीरे हम माफिया को खत्म कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते दिन हमने अपनी एक्साइज पॉलिसी भी जारी की है जो पहले माफिया के अंडर थी और अब हम ने उसे माफिया से निकालकर पंजाब के खजाने के लाभ के लिए तैयार किया है। इससे पिछले वर्ष के मुकाबले 40% लाभ सरकार के खजाने में ज्यादा आएगा।

लोगों का टैक्स पंजाब में लगेगा

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि हम वचनबद्ध है कि पंजाब के लोगों के टैक्स का पैसा पंजाब के लोगों की सुविधाओं के रूप में वापस किया जाए । यह पैसा पहले कुछ लोगों के खजाने और बैंकों में जाता था। उन्होंने जनता से यह भी अपील की कि हमें अपना सहयोग और सुझाव देने जारी रखें , ताकि हम पंजाब को प्रगति की ओर ले जा सके।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल