प्लेटफार्म पर खड़ी पैसेंजर के डिब्बे में आग, बड़ा हादसा होने से बचा

0
302
Fire in Passenger Compartment Parked on Platform
Fire in Passenger Compartment Parked on Platform

दिनेश मौदगिल, Ludhiana News:
रेलवे स्टेशन पर शनिवार को प्लेटफार्म नंबर 5 पर खड़़ी पैसेंजर ट्रेन के एक कोच की सीट को अचानक आग लगने से भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद जीआरपी और आरपीएफ के मुलाजिमों ने बचाव कार्य करते हुए आग पर काबू पाया। समय के रहते किए गए बचाव कार्य के कारण भयंकर हादसा होने से बच गया।

हिसार से अमृतसर जाती है ट्रेन

मिली जानकारी के अनुसार हिसार से अमृतसर की तरफ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन लुधियाना के प्लेटफार्म नंबर 5 पर अमृतसर जाने के लिए खड़ी थी। हादसे के समय ट्रेन में कोई भी पैसेंजर मौजूद नहीं था। उस समय डीएसपी बलराज राणा, इंस्पेक्टर जसकरण सिंह अन्य अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रहे थे।

जैसे ही उन्होंने कोच से धुआ निकलते देखा तो वह मोके पर पहुंचे तब तक आग की लपटें निकलनी शुरू हो गई थी। इस पर उन्होंने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और आग पर काबू पा लिया। कोच की सीट बदलने के बाद ट्रेन को अमृतसर के लिए रवाना कर दिया गया। पुलिस की सर्तकता के चलते भारी हादसा होने से बचाव हो गया और किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन