दिनेश मौदगिल, Ludhiana News:
अदाकारी के दम पर दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान लुधियाना में एक समारोह शामिल होने पहुंची। उन्होंने कहा कि अब फिल्म इंडस्ट्री टेक्नोलॉजी के मामले में काफी ग्रो कर चुकी है।

वह दौर भी अच्छा था आज भी अच्छा

अपने दौर और वर्तमान दौर के बारे में उन्होंने कहा कि वह भी काफी अच्छा दौर था और आज का दौर भी अच्छा है। उन्होंने कहा कि एक फिल्म की सफलता के पीछे एक टीम का कार्य होता है और टीम के सहयोग से ही फिल्म को सफलता हासिल होती है, कोई एक्टर अकेले फिल्म को सफल नहीं बना सकता।

उन्होंने कहा कि जब वह युवा पीढ़ी को 70 के दशक के फैशन में देखती हैं तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है और 70 के दशक का फैशन एक बार फिर से वापस आ रहा है। उन्होंने कहा कि आज हरेक के अपने फैशन स्टाइलिस्ट हैं , मगर उस दौर में मैं खुद ही स्टाइलिंग करती थी और वह ही कैरी करती थी जो मुझे जचता करता था। इसी वजह से फैशन दिवा का टाइटल मिला था।

महिलाओं को कभी नहीं माननी चाहिए हार

उन्होंने कहा कि महिलाएं खुद पर विश्वास रखते हुए जो कार्य करने की तम्मना रखती हैं वह जरूर करें, क्योंकि हर महिला मजबूत है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को कभी हार नहीं माननी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरेक की जिंदगी में काफी चैलेंज होते हैं। मगर हर समस्या का समाधान जरूर होता है। उन्होंने कहा कि जिंदगी खुल कर जिओ और अपनी इच्छाएं जरूर पूरी करो। उन्होंने इस धारणा पर भी जोर दिया कि महिलाओं को सशक्त बनाना परिवारों, समुदायों और देश के स्वास्थ्य और सामाजिक विकास के लिए आवश्यक है।