श्री अमरनाथ यात्रा दौरान श्रद्धालुओं को नहीं मिलेंगे जंक फूड

0
314
Devotees will not get Junk Food During Amarnath Yatra
Devotees will not get Junk Food During Amarnath Yatra

आज समाज डिजिटल, Ludhiana News:
कोरोना के 2 वर्ष बाद शुरू होने जा रही श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों को लंगर में तला खाना, जंक फूड, मीठे व्यंजन और चिप्स नहीं मिलेंगे। श्राइन बोर्ड ने इस तरह के व्यंजनों पर फिर से रोक लगा दी है।

रखा जा रहा तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य का ध्यान

तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य को देखते हुए श्राइन बोर्ड ने यह फैसला लिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए इस बार लंगर में हरी सब्जियां, सलाद, मक्के की रोटी, सादी दाल, वेसन के पूड़े, कम वसा वाला दूध और दही उपलब्ध कराया जाएगा। श्राइन बोर्ड ने भी सभी नगर कमेटियों को पत्र जारी कर इन निदेर्शों का पालन करने को कहा है। यात्रा के दौरान आक्सीजन का स्तर कम होने के कारण पौष्टिक लंगर खाने से यात्रियों को पूरी एनर्जी मिलेगी।

पहलगाम से श्री अमरनाथ गुफा के रास्ते में मौसम हमेशा करवट बदलता रहता है। अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास पिछले दो दिनों से भारी हिमपात की खबर है। ऐसे में यात्रा में एकाध दिन की देरी हो सकती है। कोरोनाकाल के 2 वर्ष बाद शुरू होने वाली इस तीर्थयात्रा के 2019 में तीर्थयात्रियों की संख्या दोगुनी होकर 3.50 लाख होने की उम्मीद है।

120 संस्थाएं लगाएंगी लंगर

देश भर में से 120 समाज सेवी जत्थेबंदियों द्वारा बालटाल कैंप, बालटाल के डोमेल मध्य, डोमेल रेलपत्तरी, बरारीमार्ग, संगम व पवित्र गुफा से पहलगाम के रास्ते नूनवान, चंदनबाड़ी, चंदनबाड़ी व पिस्सू टॉप के बीच, पिस्सू टॉप, जोजीबल, नागाकोटी, शेषनाग, वावबल, पोशपत्तरी, केलनार, पंचतरणी से पवित्र गुफा पर लंगर लगाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन