दिनेश मौदगिल, Ludhiana News:
लुधियाना की बेटी शीबा सेठी ने एक और नई पुस्तक लिखी है। राजस्थान के सीकर में कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में सहायक प्रोफेसर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की ओर से लिखी पुस्तक सीवीएमई बेस्ड कम्युनिटी मेडिसिन लॉगबुक का विमोचन केके वर्मा प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज ने किया।

विद्यार्थियों को मिलेगी सहायता

इस अवसर पर डा. बीएल राड, डा.मितेश सागर, डा.पूनम महला, डा.जीएस बाजिया, डा. एलके मौर्य, डा.सरयू सैन और डा.रश्मि भी उपस्थित हुए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि अगस्त 2019 में एनएमसी की ओर से सीबीएमई प्रारंभ किया। मेडिकल छात्रों का आकलन किए जाने के लिए लॉगबुक का बाजार में उपलब्ध नहीं होना मेडिकल छात्रों के लिए कठिन कार्य था। जो अब इस संस्थान की डॉक्टर शीबा की ओर से लिखी पुस्तक से संभव हो पाया है।

की उज्ज्वल भविष्य की कामना

इस अवसर पर मौजूद शिवरतन कोचर आचार्य फॉरेंसिक मेडिसिन एवं एकेडमिक प्रभारी ने अपने विचार प्रकट करते हुए डा. शीबा के इस प्रयास की खूब प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि उन्हें आशा है कि राजमेस के इसके अन्य मेडिसन कॉलेज भी इस पुस्तक का लाभ उठाएंगे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद