शाबाश मिट्ठू फ़िल्म देखकर टीचर्स बोले शाबाश इनायत – सिने प्रेमियों ने इनायत की एक्टिंग की सराहना की

0
357
Ludhiana News/After watching the film Shabaash Mithu the teachers said Shabaash Inayat
Ludhiana News/After watching the film Shabaash Mithu the teachers said Shabaash Inayat
आज समाज डिजिटल, Ludhiana News :
दिनेश मौदगिल, लुधियाना: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिताली राज की बायोपिक शाबाश मिट्ठू को रिलीज होते ही लुधियाना के सिनेप्रेमियों से प्रशंसा मिली है। यह दिन लुधियाना के लिए भी खास है, क्योंकि इस फिल्म में लुधियाना की नन्ही स्टार अभिनेत्री इनायत वर्मा अहम भूमिका निभाई है और उसने मिताली राज के बचपन का किरदार निभाया है। अपने शहर की बेटी को बड़े पर्दे पर देखकर लुधियाना के सिनेप्रेमी बेहद खुश नजर आए।

इनायत के अभिनय की सराहना की

केवीएम स्कूल की छात्रा इनायत की इस फ़िल्म को स्कूल के प्रिंसिपल एपी शर्मा सहित अन्य टीचर्स, रिश्तेदारों और इनायत की सहेलियों ने भी देखा और इनायत द्वारा किए अभिनय की सराहना की। इस अवसर पर स्कूल की वाईस प्रिंसिपल सोनियां वर्मा, रेखा, वंदना, रीना, रंजना ढांडा, तेजेश्वर आदि भी मौजूद थे। फिल्म देख कर इनायत के रिश्तेदारों ने उसके माता पिता को शाबाशी जिन्होंने अपने बेटी को सहयोग किस स्थान तक पहुंचाया।

 

 

Ludhiana News/After watching the film Shabaash Mithu the teachers said Shabaash Inayat
Ludhiana News/After watching the film Shabaash Mithu the teachers said Shabaash Inayat

इनायत ने अपने शहर में अपनी फिल्म को अपने प्रशंसकों के साथ देखा

इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू जहां मिताली राज की भूमिका निभा रही हैं, वहीँ मिताली राज के बचपन का रोल लुधियाना की इनायत वर्मा ने निभाया है। इसके लिए इनायत ने विशेष तौर पर क्रिकेट की कोचिंग ली। पर्दे पर इनायत मिताली के बचपन के रोल को निभाते हुए मैदान में बैटिंग करती नजर आई। इस फिल्म के 2 प्रीमियर हुए हैं। जिनमें 11 जुलाई को दिल्ली में और 13 जुलाई को मुंबई में प्रीमियर शो आयोजित किए गए और 15 जुलाई को इनायत ने अपने शहर में अपनी फिल्म को अपने प्रशंसकों के साथ देखा।

ये भी पढ़ें : काली मिर्च होती है कई रोगों के लिए है अमृत, जरूर आजमाएं

ये भी पढ़ें : बारिश में बच्चों की ऐसे करें देखभाल

ये भी पढ़ें : छोटी – छोटी बात पर रोने वाली लड़कियां होती हैं विशेष