दिनेश मौदगिल, Ludhiana News:
फिलोर में किसानों के धरने के कारण ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई। दिल्ली और अमृतसर की तरफ जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस समेत पांच ट्रेनों को लुधियाना रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे रेलवे को भी रेवेन्यू का काफी नुकसान हुआ।
रुकने वाली ट्रेनों में शताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल
रविवार को किसानों के प्रदर्शन के लिए रेलवे पुलिस पहले से ही अलर्ट पर थी। लुधियाना रेलवे स्टेशन के साथ-साथ शहर में भी भारी सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। सुबह तकरीबन 11:00 बजे के पास किसान फिल्लौर के निकट धरने पर बैठ गए।
किसानों के प्रदर्शन का पता चलते ही रेलवे ने एहतियात के तौर पर अमृतसर की तरफ जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस समेत पांच ट्रेनों को लुधियाना रेलवे स्टेशन पर भी रोक दिया। अमृतसर दिल्ली की तरफ जाने वाले कुछ यात्रियों ने टैक्सी और दूसरे संसाधनों से ही जाना उचित समझा।
सामाजिक संस्थाओं ने बांटा खाने का सामान
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर डॉ नरेंद्र भार्गव ने यात्रियों की परेशानी को देखते हुए चाय नाश्ते का प्रबंध करवाया और उन्होंने यात्रियों की सेवा करते हुए चाय नाश्ते का सामान खुद वितरित किया। सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से यात्रियों को चाय, बिस्किट, समोसे व दूसरा सामान वितरित किया गया।
डॉ नरेंद्र भार्गव ने कहा कि कई घंटों से यात्री ट्रेन में इंतजार कर रहे थे इनमें बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल थी। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए कुछ समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से चाय नाश्ते का प्रबंध किया गया। उनका कहना है कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है। शाम 4:00 बजे के करीब ट्रेनों की आवाजाही शुरू होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत