आज समाज डिजिटल, Ludhiana News : यूथ ब्लड डोनर और लुधियाना प्राइड वेलफेयर फाउंडेशन ने शाम पैलेस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसका उद्घाटन ब्लड डोनर के गोपाल सिंह पुरबा, नितिन कुमार, ललित टंडन और लुधियाना प्राइड वेलफेयर फाउंडेशन के अमित अरोड़ा, चेयरपर्सन बिंदिया मदान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
पर्यावरण बचाने का सदेंश देने के लिए वितरित किए पौधें
इस कार्यक्रम में दयानंद अस्पताल, अकाई अस्पताल और रघुनाथ चैरिटेबल अस्पताल के डॉक्टरों की टीमों ने भाग लिया और शिविर के दौरान रक्तदाताओं से 200 यूनिट रक्त एकत्रित किया। शिविर में रक्तदाताओं को मेडल, प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कैंप में वेलफेयर के सदस्य और टीम हसरत की सविता शर्मा, तिंदर पाल सिंह, सूरज छाबड़ा, हैप्पी कालरा, शाइना अरोड़ा, रोहित बेरी, आरती गुप्ता, अमन, अमृतपाल ने भाग लिया। सिंह।, गौरव, हमेश मेहता ने कैंप में रक्तदान कर विशेष योगदान दिया। शिविर के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह और पौधे देकर सम्मानित किया गया। कैंप के दौरान आने वाले लोगों को विशेष तौर पर पौधें बांट कर पर्यावरण को बचाने का सदेंश दिया गया ताकि पर्यावरण को शुद्ध रखा जा सके । इस मौके पर समाज सेविका बिंदिया मदान ने संबोधित करते हुए खून महादान है, इससे किसी न किसी इंसान की जिंदगी बचाई जा सकती है । लोगों को इस एनजीओ से प्ररेणा लेकर थैलसिमिया से पीड़ित बच्चों के लिए खून दान कैंप लगाने चाहिए ।
इस मौके पर ये सभी रहे उपस्थित
उपरोक्त के अलावा इस मौके पर कौंसलर राशि अग्रवाल, भावाधस के विजय दानव, सोनिया कक्कड, सीमा बतरा, इंदू खुराना व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए ।
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं