Ludhiana News चैकिंग के दौरान भीख मांगते 3 बच्चे गए पकड़े

0
318
Ludhiana News

Ludhiana News चैकिंग के दौरान भीख मांगते 3 बच्चे गए पकड़े

आज समाज डिजिटल , लुधियाना : 

Ludhiana News : मलेरकोटला शहर के आम सार्वजनिक स्थानों जैसे के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार आदि में पंजाब राज्य बाल अधिकार रक्षा कमिशन की हिदायतों पर जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा जिला मालेरकोटला को भीख मुक्त बनाने के मद्देनजर विशेष चेकिंग की गई। (Ludhiana News) चेकिंग के दौरान 3 बच्चे भीख मांगते हुए पकड़े गए। जिला स्तरीय टास्क फोर्स के प्रतिनिधियों ने बताया कि मालेरकोटला में बाल भीख करते पकड़े गए बच्चों का मेडिकल चेकअप करवाया गया। उनको उनके माता-पिता की काउंसलिंग करने के पश्चात सख्त हिदायतें देते हुए छोड़ दिया गया।

उन्होंने कहा कि जहां बाल भीख के होने की संभावना बढ़ रही है और संवेदनशील स्थानों को पहले ही बाल भीक्षा की शिनाख्त की गई हो। उस स्थान पर बाल भीक्षा को जड़ से खत्म करने के यतन किए जा रहे हैं ।कमेटी सदस्यों द्वारा आम जनता को अपील की गई कि अगर कोई बच्चा भीख मांगता पाया गया तो जिला बाल सुरक्षा अधिकारी कार्यालय मलेरकोटला को सूचित किया जाए।

इस मौके पर हेड मास्टर शाहिद सफीक, एएसआई मनदीप सिंह, हेड कांस्टेबल खजान सिंह और दफ्तर जिला बाल सुरक्षा यूनिट मालेरकोटला के सदस्य निर्मल कौर (Ludhiana News) काउंसलर तथा आउटरीच वर्कर रुपिंदर कौर तथा बाल भलाई कमेटी के मेंबर सुरेंद्र सिंह उपस्थित थे।

Also Read : ये है IPL 2022 में पंजाब किंग्स शेड्यूल का पूरा शेड्यूल