लुधियाना : यदि अलर्ट रहे तो नहीं आएगी कोरोना की तीसरी लहर : विनी महाजन

0
442
vini mahajan 1
vini mahajan 1
आज समाज डिजिटल
लुधियाना। देश व प्रदेश लगतार कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। हालांकि पिछले कुछ सप्ताह राहत भरे हैं जिस दौरान इस महामारी पर कुछ अंकुश लगा है व इससे होने वाली जन हानि कुछ कम हुई है। यदि हम अलर्ट रहते हुए पूरी सावधानी बरतते हैं तो यकीन मानिए कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर नहीं आएगी। यह कहना है प्रदेश की मुख्य सचिव विनी महाजन का जो शनिवार को शहर के दयानंद मेडिकल कालेज दंडी स्वामी में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने पहुंची थी। महाजन ने कहा कि इस महामारी ने न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व को बुरी तरह से प्रभावित किया है। न केवल भारत बल्कि विश्व के कई अन्य देशों में स्वास्थ्य व आर्थिक ढांचे पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत्त है। इसलिए हमारा भी यह फर्ज बनता है कि हम इस संक्रमण से स्वंय को व परिवार को बचाएं। उन्होंने कहा कि पिछले साल जब कोरोना की पहली लहर आई थी  तो उस समय लोगों में बहुत ज्यादा डर था कि बेड मिलेंगे या नहीं क्योंकि यूरोपीयन देशों में अस्पताल में लोगों को बेड नहीं मिल रहे थे। इसके साथ ही आॅक्सीजन को लेकर भी लोगों में संदेह था, परंतु जब दूसरी लहर आई तो हम काफी हद तक तैयार थे। हमने इस महामारी को बेहतर तरीके से सामना किया। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा, पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल, नगर निगम कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल, डीएमसी मैनेजिंग कमेटी के प्रेम कुमार, सुनीत कांत मुंजाल, हीरो डीएमसी के डॉ. बिश्व मोहन भी मौजूद रहे।