आरोपी के पास मिली 1.2 किलो अफीम
Ludhiana Crime News (आज समाज), लुधियाना : बिहार से नशा लाकर पंजाब में सप्लाई करने वाला नशा तस्कर लुधियाना जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक किलो 200 ग्राम अफीम बरामद की है। जीआरपी ने लुधियाना के ढंडारी स्टेशन पर चेकिंग दौरान शक होने पर आरोपी की तलाशी ली। जिसके बाद उसके सामान में से एक किलो 200 ग्राम अफीम बरामद की गई।
आरोपी की पहचान बिहार के जिला बेतिया के गांव तुला राम घाट निवासी मुरारी शाह के रूप में हुई है। जीआरपी के मुताबिक आरोपी को प्लेटफार्म नंबर-1 से पकड़ा है। प्लेटफार्म में खड़े आरोपी के पास एक बैग था। बैग की तलाशी लेने पर पुलिस भी हैरान रह गए। बैग से अफीम की खेप बरामद हुई है।
खडूर साहिब में नशे की ओवरडोज से मौत
पंजाब के खडूर साहिब में नशे की ओवरडोज से व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव सभरा के जगरूप सिंह उर्फ जग्गा के तौर पर हुई है। परिजनों का आरोप है कि गांव में खुलेआम नशा बेचा जा रहा है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। जगरूप सिंह दो बच्चों का पिता था। जगरूप गुजरात में नौकरी करता था। लोहड़ी पर परिवार से मिलने के लिए तीन महीने बाद घर आया था।
शिंगारा सिंह ने बताया कि वह कबाड़ का काम करता है। उसके दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़ा बेटा जगरूप सिंह जग्गा के दो बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि जगरूप सिंह जग्गा दो साल से नशे का आदी हो गया था। परिवार ने उसे गुजरात की निजी कंपनी में काम पर भेज दिया था। करीब तीन माह बाद वह लोहड़ी के मौके पर परिवार को मिलने आया था।
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : डॉ. पातर ने हर पंजाबी के मन पर छाप छोड़ी : सीएम
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : दुर्घटना का शिकार होने से बची शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस