लुधियाना में झोपड़ी में आग लगने से 7 लोगों की मौत Ludhiana Fire Incident

0
449
Ludhiana Fire Incident
Ludhiana Fire Incident

आज समाज डिजिटल, लुधियाना:

Ludhiana Fire Incident : पंजाब के लुधियाना में एक बड़ा हादसा हो गया जिसमे वहा की एक झोंपड़ी में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बुधवार सुबह यह दर्दनाक घटना हुई। सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व)

सुरिंदर सिंह ने कहा कि वे प्रवासी मजदूर थे और यहां टिब्बा रोड पर नगर पालिका कचरा डंप यार्ड के पास अपनी झोपड़ी में सो रहे थे। टिब्बा थाने के एसएचओ रणबीर सिंह ने पीड़ितों की पहचान दंपती व उनके 5 बच्चों के रूप में की है।

सभी बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले थे

सुरेश सैनी (55), रोशनी देवी (50), राखी कुमारी (15), मनीषा कुमारी (10), चंदा कुमारी (08), गीता कुमारी (06), सनी (02) की मौत हुई है। वहीं हादसे में सिर्फ राजेश कुमार ही जिंदा बचा है। ये सभी बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले थे।

खाना खाने के बाद परिवार रात आठ बजे सोया था। बिहार में जानकारी होने के बाद से कोहराम मचा हुआ है। मौके पर भी अफरातफरी का आलम है। हर तरफ दर्दनाक मंजर देखने को मिल रहा है।

Ludhiana Fire Incident 

Connect With Us : Twitter Facebook